मरने के बाद भी इतना कमा रहे हैं माइकल जैक्‍सन, जानकर रह जाएंगे हैरान

माइकल जैक्‍सन को मरे हुए सात साल हो गए, इसके बावजूद कमाई के मामले में फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में टॉप पर जगह बनाए हुए हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 13 Oct 2016 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Oct 2016 07:29 AM (IST)
मरने के बाद भी इतना कमा रहे हैं माइकल जैक्‍सन, जानकर रह जाएंगे हैरान

लॉस एंजिलिस, आइएएनएस। पॉप स्टार माइकल जैक्सन भले अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आज भी उनकी खूब कमाई हो रही है। फो‌र्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दिवंगत सेलेब्रिटी की सूची में लगातार चौथे साल शीर्ष स्थान बनाने में कामयाब रहे।

फो‌र्ब्स मैगजीन के अनुसार, 2009 में दिवंगत माइकल जैक्सन की पिछले 12 महीनों के दौरान 82.5 करोड़ डॉलर (करीब 5521 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। इसमें सोनी/एटीवी म्यूजिक पब्लिशिंग कैटलॉग में दिवंगत पॉप गायक की हिस्सेदारी बेचने से सबसे ज्यादा 75 करोड़ डॉलर (करीब पांच हजार करोड़ रुपये) प्राप्त हुए। इस कैटलॉग में कई गानों के अधिकार भी शामिल हैं। फो‌र्ब्स का यह आकलन प्री-टैक्स इनकम और संपत्ति विशेषज्ञों और आंकड़ों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- अजय देवगन की 'शिवाय' में है इतना बड़ा सरप्राइज, जो नहीं दिखा किसी फिल्म में!

सूची में 4.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अमेरिकी कार्टूनिस्ट चा‌र्ल्स शल्ज को दूसरा स्थान दिया गया है। जबकि चार करोड़ डॉलर की कमाई के साथ महान गोल्फ खिलाड़ी अर्नाल्ड पामर तीसरे पायदान पर हैं। इनका निधन इसी साल 25 सितंबर को 87 साल की उम्र हो गया था। संगीत सितारे एल्विस प्रिस्ले (2.7 करोड़ डॉलर) और प्रिंस (2.5 करोड़ डॉलर) ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। प्रिंस का इसी साल अप्रैल में जबकि प्रिस्ले का 1977 में 42 साल की उम्र में निधन हो गया था।

तस्वीरें: बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स का एक से ज्यादा हीरोइनों से चला रोमांस

परिणीति चोपड़ा की कमबैक फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी