दंगे भड़क जाएंगे मद्रास कैफे के रिलीज होते ही!!

'फिल्में सच्चाई का आईना होती हैं' इस वाक्य को आज भी बॉलीवुड निर्देशक अपनी फिल्मों में सत्य साबित करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। बहुत बार ऐसा होता है जब फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही समाज में विवाद का कारण बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही शुजीत सिरकर की फिल्म 'मद्रास कैफे' के साथ हुआ है।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Jul 2013 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2013 11:39 PM (IST)
दंगे भड़क जाएंगे मद्रास कैफे के रिलीज होते ही!!

'फिल्में सच्चाई का आईना होती हैं' इस वाक्य को आज भी बॉलीवुड निर्देशक अपनी फिल्मों में सत्य साबित करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। बहुत बार ऐसा होता है जब फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही समाज में विवाद का कारण बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही शुजीत सिरकर की फिल्म 'मद्रास कैफे' के साथ हुआ है।

फिल्म 'मद्रास कैफे' का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म विवादों से घिर गई। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद तमिल संगठनों ने बड़ी मात्रा में फिल्म का विरोध किया है जिसके पीछे का कारण उन्होंने 'मद्रास कैफे' में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन और लिट्टे को आतंकी संगठन के रूप में पेश करना बताया है। यहां तक की तमिल संगठनों ने 18 जुलाई को चेन्नई महानगर पुलिस आयुक्त के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।

तमिल संगठनों का कहना है कि यदि फिल्म 'मद्रास कैफे' सिनेमाघरों में रिलीज की गई तो समाज में दंगे भड़क जाएंग़े और फिल्म का विरोध तब तक होगा जब तक की फिल्म के रिलीज ना होने का आर्डर नहीं आ जाता है। फिल्म 'मद्रास कैफे' को 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। फिल्म के निर्माता जॉन अब्राहम हैं और लीड रोल में भी नजर आएंगे। नरगिस फाखरी, जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' में लीड रोल में नजर आएंगी।

फिल्म 'मद्रास कैफे' पहली फिल्म नहीं है जो इस तरह से विवादों में घिरी है। कुछ समय पहले कमल हासन की बड़े बजट की फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर भी विवादों की कमी नहीं थी। कमल हासन की 'विश्वरूपम' फिल्म पर बैन लगने का कारण यह बताया जा रहा था कि इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय की छवि को खराब तरीके से पेश किया गया है जिस कारण फिल्म के कर्नाटक और तमिलनाडु में रिलीज होने पर बैन लगा दिया गया था पर बाद में बैन हटा लिया गया था। बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, फिल्मों को लेकर विवादों का दौर पुराना है। कभी समाज में अश्लीलता फैलाने के कारण और कभी किसी धर्म की भावना को आघात पहुंचाने के कारण फिल्मों को विवादों का सामना करना ही पड़ता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी