'लंदन ठुमकदा' गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ की मौत, घर पर मिली लाश

बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कंगना रनोट की फिल्‍म 'क्‍वीन' में लंदन ठुमकदा जैसा हिट गाना गाने वाले जानेमाने सिंगर लभ जंजुआ की मुंबई में संदिग्धावस्‍था में मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार सुबह की है। यहां गोरेगांव के बंगूर नगर स्थित उनके घर के

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 22 Oct 2015 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2015 06:39 PM (IST)
'लंदन ठुमकदा' गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ की मौत, घर पर मिली लाश

नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' में लंदन ठुमकदा जैसा हिट गाना गाने वाले जानेमाने सिंगर लभ जंजुआ की मुंबई में संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार सुबह की है। यहां गोरेगांव के बंगूर नगर स्थित उनके घर के बेडरूम से उनकी लाश मिली है।

फिल्म रिव्यू : जानदार नहीं है शाहिद-आलिया की 'शानदार'

सुबह जब लभ के घर उनकी नौकरानी पहुंची तो देखा की उनकी लाश बेडरूम में पड़ी है। इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने फिर पुलिस को फोन किया। फिलहाल लभ की मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम का इंतजार है। हालांकि पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृश्टया में उनके साथ कुछ गलत होने के संकेत नहीं मिले हैं।

जानिए रितिक रोशन की नजर में क्या है सच्ची सफलता

आपको बता दें कि लभ ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के हिट हुए गाने 'दिल करे चूं चैं चैं चैं'' को भी गाया था। उन्हें सबसे पहले 1999 में 'मुंडया तो बचके' गाने से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। यह गाना फिल्म 'बूम' में अमिताभ बच्चन और कट्रीना कैफ पर फिल्माया गया था। इसके बाद उन्होंने मौजा ही मौजा (जब वी मेट), सोनी द नखरे (पार्टनर), प्यार कर के पछताया (शादी के साइड इफेक्ट्स), जी करदा (सिंह इज किंग), 'बारी बरसी' (बैंड बाजा बरात) जैसे हिट गाने गाए।

chat bot
आपका साथी