दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी का दावा, काम मांगने पर इन दिग्गज स्टार्स ने नंबर कर दिया था ब्लॉक

इंदर कुमार ने ‘मासूम’ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया था। वहीं साल 2017 में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 01:56 PM (IST)
दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी का दावा, काम मांगने पर इन दिग्गज स्टार्स ने नंबर कर दिया था ब्लॉक
दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी का दावा, काम मांगने पर इन दिग्गज स्टार्स ने नंबर कर दिया था ब्लॉक

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत हर किसी के लिए एक सदमा है। सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म का मुद्दा एक बार फिर गरम गया है। इंडस्ट्री में नपोटिज़्म का मुद्दा वैसे कोई नया नहीं है। इससे पहले भी इस पर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। लेकिन सुशांत के सुसाइड ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म पर बहस शुरू कर दी है। आए दिन बॉलीवुड से जुड़े कलाकार भाई-भतीजावाद के शिकार होने की आपबीती शेयर कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में उनके को-एक्टर रहे दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कई बड़े खुलासे किए। 

दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने इंडस्ट्री में चल रहे नोपोटिज्म के मुद्दों बीच पति को लेकर कई बातों का खुलासा किया। पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पति के बुरे दिनों के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा जब उनके पति इंदर कुमार का वक्त खराब चल रहा था तब वह करण जौहर और शाहरुख खान के पास काम मांगने गए थे लेकिन उन्होंने मदद नहीं की।  

पल्लवी ने लिखा, 'करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति से न केवल काम का झूठा आश्वासन दिया था बल्कि कई दिन इंतजार कराने के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। आज हर कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है। सुशांत सिंह की तरह ही मेरे पति ने भी अपने बलबुते बॉलीवुड में शोहरत हासिल की थी।'

पल्लवी ने आगे लिखा, 'जब 90 के दशक में वे अपने पीक पर थे। लेकिन बुरे वक्त में निधन से पहले वह दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। हालांकि छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे। लेकिन वे बड़ी फिल्में चाहते थे। वहीं करण जौहर के पास काम मांगने गए तो उनको काफी इंतजार कराया गया। काफी देर बाद करण जौहर की मैनेजर गरिमा आई और करण के व्यस्त होने की बात कही। काफी इंतजार के बाद करण जौहर आए लेकिन काम ना होने की और इंदर को गरिमा के संपर्क में रहने की बात कह चले गए।'

पल्लवी ने लिखा, 'अगले 15 दिन तक इंदर का फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।' 

पल्लवी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'करण ने ही नहीं बल्कि शाहरुख खान ने भी इंदर के साथ ऐसा ही बरताव किया। शाहरुख खान वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म 'जीरो' के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया।

लेकिन यहां भी वहीं हुआ। क्या कोई सोच सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करण जौहर ने कई बार कहा है कि वे स्टार के साथ काम करते हैं। खैर मेरे पति भी स्टार थे। लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं।' 

पल्लवी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें इंदर ने ‘मासूम’ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया था। वहीं साल 2017 में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था।  

chat bot
आपका साथी