Lata Mangeshkar के नाम पर होगा अयोध्या में चौराहा, पढ़ें पूरी खबर

Lata Mangeshkar Name Crossing in Ayodhya लता मंगेशकर गायिका थींl उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया थाl उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गई थीl अब उनके नाम पर अयोध्या में एक चौराहे का नामकरण किया जाएगाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 08 May 2022 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 09 May 2022 07:11 AM (IST)
Lata Mangeshkar के नाम पर होगा अयोध्या में चौराहा, पढ़ें पूरी खबर
Lata Mangeshkar Name Crossing in Ayodhya: लता मंगेशकर का इस वर्ष निधन हो गया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Lata Mangeshkar Name Crossing in Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहा होगाl लता मंगेशकर का इस वर्ष 6 फरवरी को निधन हो गया हैl उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह एक मुख्य चौराहे को चिन्हित राज्य सरकार को अगले 15 दिनों में प्रस्ताव भेजें ताकि उसका नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएl

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के प्राधिकरण से जगह चिन्हित करने के दिए निर्देश

अयोध्या में लता मंगेशकर द्वारा प्रभु श्रीराम और हनुमान के गाए भजन और गीत भी बजाए जाएंगेl अयोध्या म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अब जगह की तलाश शुरू कर दी हैl आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि के पास जाने वाले मुख्य चौराहे को इस कार्य के लिए चुना जा सकता हैl

'अगले 10 दिनों में एक मुख्य चौराहा तय कर लेंगे'

अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हम अगले 10 दिनों में एक मुख्य चौराहा तय कर लेंगे और हम राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज देंगे कि उसका नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएl' सभी इसकी तैयारी में जुट गए हैl

लता मंगेशकर कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं

लता मंगेशकर कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैंl उनके गाने काफी पसंद किए गए हैंl उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थीl अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थीl उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया थाl लता मंगेशकर की बड़ी फैन फॉलोइंग थींl इसके चलते उनके निधन से सभी ओर शोक की लहर थीl लता मंगेशकर फिल्मों में गाना गाने के अलावा कई सामाजिक विषयों पर भी खुलकर बोलती थीl इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की प्रशंसा करती थीl दोनों कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में मिल चुके थेl

chat bot
आपका साथी