PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...

KRK ने भी भारत सरकार और PM Narendra Modi की अनुच्छेद 370 और Article 35A पर सराहना की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 12:36 PM (IST)
PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...
PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता, निर्माता और अब फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (KRK) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A को रद्द किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की हैl उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को ऐसा करने के लिए बधाई दी है और इस कदम को स्वागत योग्य बताया हैl

कमाल आर खान (KRK) ने साथ ही कश्मीरियों को एक सलाह भी दी हैl

Govt only not responsible for, whatever is happening in Kashmir right now. Ppl must understand that govt won’t reverse the decision of revoking section 370 coz of their protests. So they should stop all that and live normal n happy life. We Indians are not snatching their rights.

— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2019

केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, ‘कश्मीर में जो भी हो रहा हैl उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं हैl लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगाl उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिएl उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिएl हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगेl’

I always criticise govt for wrong things but I can’t criticise govt for revoking #section370 while it’s good for the Kashmiri people and rest of India also. Entire India belongs to each Indian, so different rules can’t be for Kashmiri people only. #JaiHind! — KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2019

केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकताl यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का हैl कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकताl जय हिंदl’

My very simple question to my Kashmiri sisters and brothers is this:- If people of POK, Balochistan, Afghanistan n Bangladesh are not happy with Pakistan then how you ppl will be happy with Pak? Trust me, you ppl can remain happy with India only. So pls stop violence n be happy.

— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2019

इस मौके पर केआरके ने यह भी लिखा है, ‘कश्मीरी के भाई और बहनों से मेरा एक सीधा सा प्रश्न है अगर पाक ओक्युपाइड कश्मीर, बलूचिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ नहीं खुश है तो आप लोग पाकिस्तान के साथ रहकर कैसे खुश हो सकते हों? मेरा विश्वास करिए आप लोग भारत में रहकर ही खुश रह सकते हैंl अब हिंसा बंद करिए और खुश रहिएl’

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sara Ali Khan: Kartik Aaryan कर सकते है ये काम, सारा रह जाएंगी दंग

केआरके ने भी भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुच्छेद 370 और Article 35A पर सराहना की हैंl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी