Kareena Kapoor Khan ने IAF पायलट अभिनव चौधरी को दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए लिखी यह बात

एयरफोर्स अधिकारी अभिनव चौधरी के निधन पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने शोक व्यक्त किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए स्क्वॉड्रन लीडर के दुखद निधन पर अफ़सोस ज़ाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 09:22 PM (IST)
Kareena Kapoor Khan ने IAF पायलट अभिनव चौधरी को दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए लिखी यह बात
Kareena Kapoor Khan and Abhinav Chaudhary. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार रात पंजाब के मोगा में फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 क्रैश हो गया, जिसमें नौजवान स्क्वॉड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मृत्यु हो गयी। एयरफोर्स अधिकारी अभिनव चौधरी के निधन पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने शोक व्यक्त किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए स्क्वॉड्रन लीडर के दुखद निधन पर अफ़सोस ज़ाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अभिनव की एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा- ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, स्क्वॉड्रन लीडर अभिनव चौधरी। परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं। बता दें, करीना जब से सोशल मीडिया में एक्टिव हुई हैं, दो इसके ज़रिए ज़रूरी मुद्दों और विषयों से जुड़ी रहती हैं। 

कोरोना वायरस पैनडेमिक में भी करीना लगातार ज़रूरी सूचनाएं साझा कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर पोस्ट शेयर की थी। पैनडेमिक में यह एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है। ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता या कोई एक पैरेंट कोविड-19 के चलते नहीं रहे, उन्हें ग़लत हाथों में पहुंचने से बचाना एक चुनौती बन गयी है। ऐसी कई पोस्ट सोशल मीडिया में चल रही हैं, जिनमें अकेले हुए बच्चों को गोद लेने की बातें की जा रही हैं। करीना कपूर ख़ान ने ऐसे बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंता जताते हुए उनके बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करने की अपील की थी। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि अगर घर में कोई कोविड-19 संक्रमित मरीज़ हो तो कपड़ों को सावधानी के साथ कैसे धोया और सुखाया जाए, ताकि संक्रमण आगे ना फैले। इसमें बताया गया है कि संक्रमित मरीज़ के तौलिए, चादर आदि को अलग धोना चाहिए। इन्हें संभालते वक़्त मोटे ग्लब्स पहनने चाहिए। इन्हें कभी अपने शरीर से टच नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें एक अलग कंटेनर में रखना चाहिए, जो लीक ना हो। 60-90 डिग्री तापमान पर डिटर्जेंट के साथ धोना चाहिए। 

बता दें, करीना इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। हालांकि, इस बार बेबो ने तैमूर की तरह छोटे बेटे को कैमरों की निगाहों से दूर रखा है। सोशल मीडिया में बच्चे की तस्वीर शेयर करते वक़्त भी ध्यान रखा कि सूरत नज़र ना आए। फ़िल्मों की बात करें तो करीना अब आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी।

chat bot
आपका साथी