यौन उत्पीड़न के आरोपी TV Actor के सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, दिया ये बड़ा बयान

Karan Oberoi harassment case एक्ट्रेस पूजा बेदी ने यौन उत्पीड़न के आरोप को गलत बताते हुए करण का सपोर्ट किया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 01:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 04:31 PM (IST)
यौन उत्पीड़न के आरोपी TV Actor के सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, दिया ये बड़ा बयान
यौन उत्पीड़न के आरोपी TV Actor के सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बैंड ऑफ ब्वॉयज’ (Band of Boys) के सिंगर और सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ (Jassi jaissi Koi nahin) से फेमस हुए टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (TV actor and singer Karan Oberoi ) को पुलिस ने एक महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया था। करण पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया।

मामला सामने आने के बाद करण के दोस्त और टीवी एक्ट्रेस पूजा बेदी उनके सपोर्ट में आ गई हैं। कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने अपने बेस्ट फ्रेंड का बचाव किया और कहा, करण एक अच्छे इंसान हैं। उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगना बेहद दुखद है। मैं इस बात को मान ही नहीं सकती। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करती हैं और पुरुषों पर झूठे आरोप लगा देती हैं। वो कानून का इस्तेमाल सही ढंग से करने की जगह कानून का गलत इस्तेमाल करती हैं।

पूजा ने कहा, मैं और करण पिछले 15 साल से दोस्त हैं लेकिन मैंने कभी उनके मुंह से उस महिला का जिक्र तक नहीं सुना। इसलिए आरोप लगाने वाली महिला से सवाल किए जाने चाहिए, क्योंकि उसके तथ्य और उसका बयान पूरी तरह अस्पष्ट है। फिल्म कलाकार और ‘बैंड ऑफ ब्वॉयज’ के सिंगर सुधांशु पांडे ने भी करण का सपोर्ट किया है। सुधांशु ने कहा, करण और मैं पिछल से 20 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हम अच्छे पड़ोसी रह चुके हैं, एक ही बैंड में दोनों ने साथ काम किया है। लंबे समय से हम अच्छे दोस्त हैं। मैं करण और उसके परिवार को भी जानता हैं। हम कभी ये यकीन नहीं कर सकते कि करण ऐसा कोई काम कर सकता है।

महिला ने लगाए थे ये आरोप

महिला के मुताबिक, साल 2016 में एक डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए करण और उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। पीड़िता ने बताया कि एक दिन करण ने उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। जहां उसने महिला से शादी का वादा किया। उसके बाद उसका शोषण किया और वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि करण यौन उत्पीड़न का वीडियो दिखाकर उससे पैसे की मांग करता था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी