जागरण सिनेमा समिट में बोलीं कंगना - मुझे फिल्म सुलतान में कुछ भी इंट्रेस्टिंग नहीं लगा था

जागरण सिनेमा समिट का उद्घाटन मुंबई में कंगना रनौत ने किया।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 15 Sep 2017 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 15 Sep 2017 11:59 PM (IST)
जागरण सिनेमा समिट में बोलीं कंगना - मुझे फिल्म सुलतान में कुछ भी इंट्रेस्टिंग नहीं लगा था
जागरण सिनेमा समिट में बोलीं कंगना - मुझे फिल्म सुलतान में कुछ भी इंट्रेस्टिंग नहीं लगा था

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सोसायटी में बहुत कुछ चेंज हुआ है और कुछ लोगों को अगर छोड़ दें तो लोगों की सायकोलॉजी भी बदली है। यह कहना है एक्ट्रेस कंगना रनौत का। कंगना जागरण सिनेमा समिट में पहुंची जहां पर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर कंगना ने फिल्मों को लेकर बातचीत की और सवालों के जवाब भी दिए। 

कंगना ने फिल्मों को लेकर बात करते हुए कहा कि, ''फिल्म बिजनेस एक अनसर्टेनिटी वाला बिजनेस है। एक अलग स्क्रिप्ट भी हिट हो सकती है और यह भी हो सकता है कि हिट न भी हो। मैं वही फिल्में चुनती हूं जो मेरे माइंड को, मुझे प्रोत्साहित करती है। मुझे फिल्म सुलतान में कुछ भी इंट्रेस्टिंग नहीं लगा। और मैंने ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के लिए भी अप्रोच नहीं किया था।'' 

यह भी पढ़ें: पहली ही मुलाक़ात में 'बाहुबली' प्रभास ने जीत लिया श्रद्धा कपूर का दिल

कंगना ने आगे कहा कि, फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग करते हुए चोट आ गई थी। इसके बाद एक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने जानबूझकर आपको मारा था। लेकिन मैंने कहा कि मुझे नहीं पता। एक शब्द में कहूं तो मैं ब्रेव हूं। कंगना ने बताया कि, हम एक बार फिल्म की शूटिंग चंबल में कर रहे थे। उस दौरान वहां पर कुछ डांकू आए गए। डाकूंओं ने डायरेक्टर के माथे पर बंदूक तान दी थी और यह डिमांड कर दी थी कि वो मेरे साथ फोटो करना चाहते हैं। लेकिन डायरेक्टर काफी ब्रेव थे जिन्होंने मुझे एक कदम भी आगे नहीं जाने दिया। आपको बता दें कि, कंगना की फिल्म सिमरन आज रिलीज़ हो गई है।

chat bot
आपका साथी