Kangana Ranaut Video: कंगना रनोट ने विक्की कौशल की फिल्म के डायलॉग से किया ‘इमरजेंसी’ की टीम उत्साहवर्धन, देखें वीडियो

Kangana Ranaut Video कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने इमरजेंसी के सेट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपनी टीम के मनोबल को बढ़ाती दिख रही हैं।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Wed, 14 Sep 2022 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Sep 2022 10:02 PM (IST)
Kangana Ranaut Video: कंगना रनोट ने विक्की कौशल की फिल्म के डायलॉग से किया ‘इमरजेंसी’ की टीम उत्साहवर्धन, देखें वीडियो
Kangana Ranaut encouraged team of Emergency with dialogues of Vicky Kaushal film.

नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut Video: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर देश के कई समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त करती रहती हैं। इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अब उन्होंने बुधवार शाम एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो इमरजेंसी की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं और अपनी अपनी टीम का उत्सावर्धन करती हुई दिख रही हैं।

टीम का किया उत्सावर्धन

इस वीडियो को कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए है। वीडियो में वो अपनी फिल्म की टीम के साथ मिलकर बहुतचर्चित फिल्म उर्री द सर्जिकल स्ट्राइक के फेमस डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोलती दिख रही हैं।

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

लिखा खास कैप्शन

वहीं, अभिनेत्री ने अपनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने अपनी टीम की तारीफ करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है। कंगना द्वारा शेयर इस वीडियो चंद ही घंटों में कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस कमेंट उनकी तारीफ कर रहे हैं। इमरजेंसी में कंगना रनोट पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। ये राजनीतिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी एक किताब पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शन हाउस मणीर्कणीका फिल्म्स के बैनर तले किया गया जा रहा है। बता दें कि, साल 1975 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने तक पूरे देशभर में इमरजेंसी लगी थी।

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कंगना रनोट

वहीं, कंगाना रनोट इमरजेंसी से पहले सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में कंगना एक भारतीय वायु सेना के आधिकारी के मुख्य किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है।

chat bot
आपका साथी