Kangana on Agnipath Scheme: कंगना रनोट ने अग्निपथ स्कीम का किया समर्थन, कहा- ‘ऐसी पहल के लिए सरकार की सराहना होनी चाहिए’

Kangana on Agnipath Scheme देश भर में अग्निपथ स्क्रीम का भारी विरोध के बीच बॉलीवड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सशस्त्र बलों की भर्ती के लिए आई नई योजना का समर्थन किया है और इसके लिए भारत सरकार की जमकर सराहना की है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Sat, 18 Jun 2022 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2022 05:59 PM (IST)
Kangana on Agnipath Scheme: कंगना रनोट ने अग्निपथ स्कीम का किया समर्थन, कहा- ‘ऐसी पहल के लिए सरकार की सराहना होनी चाहिए’
Kangana Ranaut supports Agneepath scheme. photo source @kanganaranaut instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन।Kangana on Agnipath Scheme: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त करती रहती हैं। अब शनिवार को उन्होंने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए आई नई अग्मिपथ स्कीम  के खुलकर समर्थन किया है और इस पहल पर भारत सरकार की जमकर सराहना की है।

अभिनेता कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए लिखा, इजराइल जैसे कई देशों ने भी अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, कुछ साल हर कोई सेना को अनुशासन, राष्ट्रवाद और इसका क्या अर्थ है जैसे जीवन मूल्यों को सीखने के लिए देता है। अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अग्निपथ स्क्रीम का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार लेना या पैसे कमाना है...।

अभिनेत्री ने आगे लिखा, पुराने दिनों में हर कोई गुरूकुल जाता था। ये लगभग ऐसा ही है कि, जैसे उन्हें इसके लिए पैसा मिल रहा है, ड्रग्स की ओर बढ़ाता युवाओं का रूझान का प्रतिशत चौंकाने वाला है और पबजी को इन सुधारों की जरूरत है.... इन पहलों के लिए सरकार की सराहना होनी चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, बीते 14 जून को केंद्र सरकार ने देश के सभी सशस्त्र बलों में शॉटटर्म भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लॉन्च का एलान किया था। इसके एलान के बाद से ही देश भर स्कीम के प्रति उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इससे पहले उन्होंने पोस्ट साझा कर बीजेपी से निष्कासित राजनेता नुपूर शर्मा का समर्थन किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इमजेंसी की तैयारी में जुटी कंगना रनोट

आपको बता दें, इन दिनों कंगना रनोट अपनी फिल्म इमरजेंसी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस पीरियड फिल्म की कहानी तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार पर आधारित हो सकती है। फिल्म में कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

जानकारी के अनुसार, ये राजनीति ड्रामा फिल्म इमरजेंसी एक किताब पर आधारित है। हालांकि, किताब के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

chat bot
आपका साथी