बॉलीवुड को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए जॉन की सलाह

जॉन अब्राहम ने कहा फिल्म इंडस्ट्री पैसे कमाने के लिए इतनी उत्सुक रहती है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जाँच-पड़ताल नहीं करती l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 01:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 01:14 PM (IST)
बॉलीवुड को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए जॉन की सलाह
बॉलीवुड को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए जॉन की सलाह

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl जॉन अब्राहम ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के प्रति लोगों के मन में विशेष आकर्षण होता है जिसके चलते उनका मन जल्द से जल्द सफल होकर पैसे कमाने का करता है और वह उनकी आकांक्षाओं की जल्द पूर्ति के लिए गलत तरीके के कदम उठाने से हिचकिचाते नहीं हैl

जॉन के साथ हाल ही में एक विवाद जुड़ा था कि जब एक एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ उनकी पैसों को लेकर अनबन हो गई और दोनों पक्ष कोर्ट तक जा पहुंचेl बाद में अदालत के आदेश से मामला सुलझा और फिल्म समय पर रिलीज़ हो पाईl जॉन इस घटना से काफ़ी आहात हैंl कहते हैं इस तरह की घटनाओं से नुकसान कलाकारों का होता हैl इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को चाहिए कि वह समझदार हो और ऐसे निर्माताओं के साथ काम करने से बचेl उनके मामले में कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी विषयों पर सोच विचार कर लेl जॉन अब्राहम ने इसके लिए दोषी फिल्म इंडस्ट्री को भी माना कि वह पैसे कमाने के लिए इतनी उत्सुक रहती है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जाँच-पड़ताल नहीं करती l

जॉन अब्राहम ने यहाँ किसी का नाम नहीं लिया थाl जॉन जिस कंपनी के साथ फिल्म परमाणु से जुड़े थे उसे प्रेरणा अरोरा संभालती हैंl इस कंपनी ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर पहले टॉयलेट एक प्रेम कथा और फिर पैडमैन जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं l वह जल्द ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के साथ फन्ने खान भी बना रही हैं l फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगेl इस कंपनी का फिल्म केदारनाथ और बत्ती गुल मीटर चालू के साथ हुआ विवाद भी अब सुलझ गया हैl

अपनी बातचीत में उन्होंने यह बात स्वीकारी है कि वह जहां एक तरफ फिल्मों पर तो फोकस कर ही रहे हैं. साथ ही वह दो बड़ी वेब सीरीज़ का काम भी करने जा रहे हैं। जल्द ही इसकी भी घोषणा होगी। जॉन ने यह भी कहा है कि वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी को मजबूत बनाने के लिए अच्छे क्रिएटिव्स को टीम में शामिल करने जा रहे हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा यह भी किया है कि उनकी कंपनी से अभी और तीन फिल्मों की घोषणा वह जल्द ही करेंगे। साथ ही वह शॉर्ट फिल्में भी करने जा रहे हैं और वह इसकी घोषणा भी जल्दी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि क्रिएटिव हेड के रूप में उन्होंने एक बड़े स्टूडियो के प्रोड्यूसर को अपने साथ जोड़ने जा रहे हैं। यह वह प्रोडूसर हैं, जो इंडिया के सारे बड़े स्टूडियो से जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जितना बड़ा दांव, उतना बड़ा जोखिम उठाने के लिए मैं तैयार– जॉन अब्राहम

chat bot
आपका साथी