Jayeshbhai Jordaar Title Song: रणवीर सिंह निकले एकदम जोरदार, पिता की मार और बीवी के प्यार के बीच ऐसे बनाया बैलेंस

जायेशभाई जोरदार के इस गाने में फिल्म में रणवीर के किरदार के बारे में बताने के साथ ही साथ फिल्म की एक छोटी सी झलक भी दिखाई गई हैं। जो बता रही है कि जयेशभाई एक सीधा-सादा सा गुजराती लड़का है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 06 May 2022 01:59 PM (IST) Updated:Sat, 07 May 2022 07:04 AM (IST)
Jayeshbhai Jordaar Title Song: रणवीर सिंह निकले एकदम जोरदार, पिता की मार और बीवी के प्यार के बीच ऐसे बनाया बैलेंस
Ranveer Singh, Jayeshbhai Jordaar Title Song, Jayeshbhai Jordaar Title track, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह जल्द ही फैंस के लिए फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' लेकर आ रहे हैं। जिसे लेकर वह इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म अपने कॉन्सेप्ट को लेकर पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है। ऐसे में अब फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है। जो फिल्म में रणवीर के किरदार के बारे में बता रहा है और काफी मजेदार है।

'जायेशभाई जोरदार' के इस गाने में फिल्म में रणवीर के किरदार के बारे में बताने के साथ ही साथ फिल्म की एक छोटी सी झलक भी दिखाई गई हैं। जो बता रही है कि जयेशभाई एक सीधा-सादा सा गुजराती लड़का है और अपने पिता का एक आज्ञाकारी बेटा भी है। इसके साथ ही अच्छा पति बनने की भी पूरी कोशिश करता है। गाने की पहली लाइन ही काफी मजेदार है जिसमें रणवीर बताते हैं वह शाकाहारी। लिरिक्स है, 'ना ही मीट और ना ही नीट, बस शौक से खाए दलिया रे।'

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

जायेशभाई जोरदार के टाइटल ट्रैक को विशाल ददलानी और कीर्ति सगथिया द्वारा गाया गया। वहीं जयदीप साहनी ने इसके बोल लिखे हैं। जबकि विशाल और शेखर की जोड़ी ने गाने को म्यूजिक दिया। इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘फायरक्रैकर’ रिलीज किया गया था। जो इस गाने की तरह ही काफी मजेदार है।

बीते 19 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। इस कॉमेडी-ड्रामा में समाज में बेटे और बेटी को लेकर फैले भेदभाव को अलग अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें भ्रूण हत्या जैसा संवेदनशील मुद्दा भी शामिल है।

जयेशभाई जोरदार’ का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशन की कमान डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने संभाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘जयेशभाई जोरदार’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 मई, 2022 को रिलीज की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी