India's Most Wanted Box Office: अर्जुन कपूर ने किया कमाल, दूसरे दिन इतना उछाल

Indias Most Wanted Box Office Collection Day 2 -वैसे कुल मिलकर फिल्म का हाल बुरा है। पहले दिन ही फिल्म की कमाई उम्मीद से बेहद कम रही।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 11:57 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 12:15 PM (IST)
India's Most Wanted Box Office: अर्जुन कपूर ने किया कमाल, दूसरे दिन इतना उछाल
India's Most Wanted Box Office: अर्जुन कपूर ने किया कमाल, दूसरे दिन इतना उछाल

मुंबई। अर्जुन कपूर स्टारर एक आतंकी को तलाशने की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वांटेड India’s Most wanted ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अच्छा उछाल हासिल करते हुए दो दिनों में पांच करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है ।

अजय देवगन के साथ फिल्म रेड और विद्या बालन के साथ नो वन किल जेसिका जैसी फिल्म बनाने वाले राजकुमार गुप्ता के निर्देशन बनी इंडियाज़ मोस्ट वांटेड ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 3 करोड़ 3 लाख रूपये की कमाई की। फिल्म को पहले दिन 2 करोका ड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन हासिल हुआ था यानि शुक्रवार के मुकाबले फिल्म को दूसरे दिन 44. 29 प्रतिशत का जम्प मिला है। फिल्म को दो दिनों में 5 करोड़ 13 लाख रूपये की कमाई हुई है। वैसे कुल मिलकर फिल्म का हाल बुरा है। पहले दिन ही फिल्म की कमाई उम्मीद से बेहद कम रही। 

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Box Office: शनिवार को Vivek Oberoi की इस फिल्म को मिली इतनी बढ़त

इस फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं और कहानी बड़ी ही सच्ची है। बिना एक भी गोली चलाये एक आतंकी (भारत का ओसामा) को पकड़ने की इस कहानी में अर्जुन कपूर के साथ चार और लोग साथ देते हैं l फिल्म में अर्जुन कपूर ने प्रभात कपूर का रोल निभाया है, जो एक जासूस हैं l उनके अलावा राजेश शर्मा (राजेश सिंह), प्रशांत अलेक्जेंडर ( पिल्लई), गौरव मिश्रा (अमित ) और आसिफ़ खान (बिट्टू ) की अहम् भूमिका है l ये फिल्म रवीन्द्र कौशिक नाम के एक जासूस के सच्ची कहानी है।

फिल्म को देश में 1500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l प्रचार के खर्च सहित करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को अब आगे बढ़ने के लिए रविवार को तगड़ी कमाई करनी होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी