इंडियन आइडल 6 में दिखेंगी जबरदस्त प्रतिभाएं

इंडियन आइडल 6 के प्रोमो देखकर लग रहा है कि यह संस्करण लोगों को न सिर्फ भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ेगा बल्कि देश की उभरती अद्भुत प्रतिभाओं के माध्यम से उन्हें आश्चर्यचकित भी कर देगा।

By Edited By: Publish:Wed, 30 May 2012 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2012 03:36 PM (IST)
इंडियन आइडल 6 में दिखेंगी जबरदस्त प्रतिभाएं

मुंबई। इंडियन आइडल 6 के प्रोमो देखकर लग रहा है कि यह संस्करण लोगों को न सिर्फ भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ेगा बल्कि देश की उभरती अद्भुत प्रतिभाओं के माध्यम से उन्हें आश्चर्यचकित भी कर देगा।

इस संस्करण अन्नू मलिक, सलीम मर्चेन्ट और सुनिधि चौहान एक बार फिर से निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं चौथे निर्णायक की भूमिका महान गायिका आशा भोंसले निभाएंगी। संगीतकार मलिक ने बताया, इस बार का इंडियन आइडल नई प्रतिभाओं के माध्यम से आपको झकझोर देगा।

उन्होंने कहा, इस वर्ष हमारा पूरा ध्यान आवाज की मधुरता पर है। गाने वाले की आवाज किसी की नकल नहीं होनी चाहिए। उसमें अनोखापन होना चाहिए, कुछ ऐसा जो उसका अपना हो। मलिक, चौहान और मर्चेन्ट ने ऑडिशन लेने के लिए देश के करीब 21 शहरों की यात्राएं की और हजारों लोगों में से बेहतरीन प्रतिभाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना।

मर्चेन्ट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम प्रतिभागियों के प्रदर्शन का आकलन करते समय उनके रंग रूप को ध्यान में रखेंगे। इस बार सिर्फ आवाज ही सब कुछ होगी। इस बार के संस्करण का स्तर बीते संस्करणों के स्तर से काफी ऊंचा है। कार्यक्रम का प्रसारण शुक्रवार से शुरू होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी