Kangana Ranaut In Rameshwaram: रामेश्वरम् पहुंचीं कंगना रनोट, कुएं के पानी से किया स्नान, देखें तस्वीरें

Kangana Ranaut In Rameshwaram एक्ट्रेस कंगना रनोट तमिलनाडु के रामेश्वरम मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 02:45 PM (IST)
Kangana Ranaut In Rameshwaram: रामेश्वरम् पहुंचीं कंगना रनोट, कुएं के पानी से किया स्नान, देखें तस्वीरें
Kangana Ranaut In Rameshwaram: रामेश्वरम् पहुंचीं कंगना रनोट, कुएं के पानी से किया स्नान, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट तमिलनाडु के रामेश्वरम् मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए। कंगना रनोट ने इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जिसमें वो रामेश्वरम् धाम में पूजा-अर्चना करती दिख रही हैं। साड़ी पहने मंदिर पहुंची कंगना रामेश्वरम् के साथ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के घर भी गई थीं।

सोशल मीडिया पर कंगना की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कंगना को रामेश्वरम् मंदिर में परिक्रमा करते देखा जा सकता है और इसके साथ ही एक तस्वारी में कंगना को काले लिबास में मंदिर परिसर के अंदर कुएं के पानी से नहाते हुए भी देखा जा सकता है। कंगना अक्सर मंदिरों में जाती रहती हैं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए मंदिर के बारे में भी बताया है।

 

View this post on Instagram

Kangana in Rameshwaram this morning! After getting Sita back from Lanka, Rama established this Shivlingam to absolve him of the sin committed as he killed Ravana a great Shiva devotee. This is also one of the four Dhams. 🙏

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Feb 22, 2020 at 7:59pm PST

टीम कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- 'सुबह रामेश्वरम् में कंगना! लंका से सीता को लाने के बाद भगवान राम ने इसलिए इस शिवलिंग की स्थापना की थी ताकि वह अपने पापों से मुक्त हो सके, क्योंकि उन्होंने एक महान शिव भक्त रावण को मार दिया था। इसमें चार धामों से भी गिना जाता है।' कंगना के रामेश्वरम जाने के बाद उनकी काफी तारीफ की जा रही है।

 

View this post on Instagram

Kangana visited and paid respect to Late Dr. APJ Abdul Kalam at the beautiful memorial built in his name in the same city as he was born in — Rameshwaram.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Feb 22, 2020 at 8:43pm PST

 

View this post on Instagram

Let's engulf ourselves into the divine blessings of Lord Shiva & seek solidarity to move forward with truth, purity & divinity. Let’s spend the night of Shivratri by chanting the name of Lord Shiva and seek his divine blessings! A #HappyMahashivratri to all. #HarHarMahadev #HappyShivratri

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Feb 20, 2020 at 10:27pm PST

एक यूजर ने लिखा है- 'अपनी संस्कृति कभी मत भूलो ये कंगना से सीखो। जय हिन्द।' अगर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'थलावी' में जयललिता की भूमिका में दिखाई देंगी और इसे 26 जून 2020 को रिलीज किया जा सकता है। वहीं इस साल दिवाली पर कंगना की 'धाकड़' आने वाली है और फिल्म तेजस का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है।

chat bot
आपका साथी