प्रियंका चोपड़ा नहीं, माइक्रो मैनेजर कहिए जनाब!

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि एक ही समय में कई चीजों को मैनेज करना उन्‍हें अच्छा लगता है। इन दिनों वह अमेरिकन सीरियल 'क्‍वांटिको' के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'जय गंगाजल' में व्‍यस्‍त हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2016 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2016 08:23 AM (IST)
प्रियंका चोपड़ा नहीं, माइक्रो मैनेजर कहिए जनाब!

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा का एक पैर इन दिनों भारत में रहता है तो दूसरा अमेरिका में। वह एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। यूएस में शो 'क्वांटिको' की शूटिंग है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में फिल्म 'जय गंगाजल' रिलीज होने को तैयार है। लेकिन यह सब प्रियंका कैसे कर पाती हैं? ये सवाल कई लोगों के दिमाग में था, जिसका जवाब प्रियंका ने हाल ही में दिया।

जब प्रियंका से यह पूछा गया कि आखिर वह इतना सब कैसे मैनेज करती हैं, तो इस पर उनका कहना था कि वह खुद को इस मामले में माइक्रो मैनेजर मानती हूं।

एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मेरे पास अपनी एक टीम है। वो जानती है कि मैं क्या चाहती हूं। ऐसे में वो लोग जानते हैं कि वास्तव में करना क्या है। मैं एक साथ कई चीजें मैनेज कर पाती हूं, क्योंकि यही मैं हूं। हर चीज पर मेरी अंगुली है, क्योंकि मैं सबकुछ चाहती हूं।'

प्रियंका ने बताया, 'जैसे ही ऑस्कर पूरा होगा। मैं मियामी के लिए निकल जाऊंगी। इसके बाद बेवॉच के लिए शूटिंग शुरू कर दूंगी। हालांकि यूनिट तो पहले ही शूटिंग शुरू कर देगी। मैं अप्रैल तक 'क्वांटिको' और 'बेवॉच' के बीच उलझी रहूंगी। इस दौरान बहुत सारा ट्रेवल करना पड़ेगा। मेकर्स ने मुझे बैलेंस बनाने की छूट दे दी है। यह बहुत ही मजेदार रहने वाला है।'

प्रियंका ने कहा, 'मैं सोमवार से शुक्रवार तक 'क्वांटिको' के लिए शूटिंग करूंगी। वीकेंड पर 'जय गंगाजल' को प्रमोट करूंगी। इसके बाद 'बेवॉच का नंबर आएगा।'

इस लिहाज से देखना दिलचस्प रहेगा कि प्रियंका काम के बीच कैसे तालमेल बनाती हैं।

chat bot
आपका साथी