Happy Birthday Riteish Deshmukh: सीएम का बेटा होने का हुआ था नुकसान, जब पत्नी जेनेलिया ने कर दिया था रितेश को इग्नोर

Happy Birthday Riteish Deshmukh जेनेलिया को लगा विलासराव देशमुख के बेटे में बड़ा ऐटीट्यूड होगा। ऐसे में जेनेलिया ने रितेश पूरी तरह इग्नोर किया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 10:26 AM (IST)
Happy Birthday Riteish Deshmukh: सीएम का बेटा होने का हुआ था नुकसान, जब पत्नी जेनेलिया ने कर दिया था रितेश को इग्नोर
Happy Birthday Riteish Deshmukh: सीएम का बेटा होने का हुआ था नुकसान, जब पत्नी जेनेलिया ने कर दिया था रितेश को इग्नोर

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Riteish Deshmukh: हिंदी और मराठी सिनेमा का बेहतरीन एक्टर रितेश देशमुख आज यानी 7 दिसम्बर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजनीतिक परिवार से आने वाले रितेश ने रहेजा कॉलेज से आर्किटेक्चर की डिग्री ली और सिनेमा में पहचान बनाई। रितेश की लाइफ में सबसे ज्यादा दिलचस्प उनका और जेनेलिया डिसूज़ा का प्यार है।

जेनेलिया ने किया था इग्नोर

पहली बार जेनेलिया और रितेश मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे। जेनेलिया सबसे पहले रितेश से मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां के साथ मिली थीं। रितेश के पिता विलास राव देशमुख उस समय महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर थे। जेनेलिया को लगा विलासराव देशमुख के बेटे में बड़ा ऐटीट्यूड होगा। ऐसे में जेनेलिया ने रितेश पूरी तरह इग्नोर किया। लेकिन आगे चलकर मामला पूरी तरह से बदल गया। समय के साथ जेनेलिया का रितेश को लेकर नजरिया भी बदल गया। Loading…

ऐड शूट के दौरान बदला नज़रिया

जेनेलिया का नज़रिया एक ऐड शूट के दौरान बदला। शूट के दौरान जेनेलिया को पता चला कि वो इतने दिनों तक उनके बारे में ग़लत सोच रही थीं। रितेश और जेनेलिया ने  'तुझे मेरी कसम' फ़िल्म में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर किया। यह रितेश के डेब्यू फ़िल्म थी। इसके बाद दोनों 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फ़िल्मों में भी साथ काम किया। लंबे समय तक डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली।

बॉलीवुड के आइडियल कपल

रितेश और जेनेलिया को बॉलीवुड का आइडियल कपल माना जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी प्यार बरसाते रहते हैं। साल 2014 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बने। पहले बेटे का नाम उन्होंने रियान रखा। इसके बाद साल 2016 में इस कपल के घर एक और बेटा आया और इसका नाम रखा राहिल।

फ़िल्मों के हिसाब से सही रहा साल

रितेश देशमुख के लिए फ़िल्मों के हिसाब से यह साल काफी शानदार रहा। उन्होंने तीन बड़ी फ़िल्मी की। इसमें 'हाउसफुल-4' हिट रही, तो 'मरजांवा' ने ठीक-ठाक कमाई की। हालांकि, धमाल सीरीज़ की फ़िल्म 'टोटल धमाल' को उम्मीदों के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। रितेश फिलहाल 'बागी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फ़िल्म अगले साल आएगी।

chat bot
आपका साथी