Aishwarya Rai Birthday: फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने यहां किया है निवेश, जानें- कितना फैला है अभिषेक-ऐश्वर्या का कारोबार

Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी फिल्मों के साथ स्टार्टअप में पैसे निवेश किए हैं। जानते हैं अभिषेक बच्चन और उनका कितना बड़ा कारोबार है...

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 08:41 AM (IST)
Aishwarya Rai Birthday: फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने यहां किया है निवेश, जानें- कितना फैला है अभिषेक-ऐश्वर्या का कारोबार
Aishwarya Rai Birthday: फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने यहां किया है निवेश, जानें- कितना फैला है अभिषेक-ऐश्वर्या का कारोबार

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मी पर्दे पर अच्छा मुकाम हासिल करने वाले स्टार फिल्मों के साथ-साथ एक अलग बिजनेस भी चलाते हैं। क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या के बिजनेस को लेकर खबरें ओपन में नहीं हैं, लेकिन ऐश्वर्या के भी एक्टिंग के अलावा कई इनकम के सोर्स हैं। जानते हैं आखिर ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक ने कहां-कहां निवेश कर रखा है...

ऐश्वर्या लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो कई प्रोडक्ट के साथ जुड़ी हैं। वो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर हैं और मॉडलिंग के जरिए भी उनकी अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा कुछ महीने पहले ही बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप AMBEE में एक करोड़ रुपये निवेश किए थे। इस स्टार्टअप में उन्होंने अपनी मां के साथ पैसा इनवेस्ट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका स्टार्टअप में यह पहला निवेश था।

 

View this post on Instagram

💖🙌🌟🎊💃

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jul 27, 2019 at 12:09pm PDT

वहीं अगर उनके पति अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो फिल्मों के साथ कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं और विज्ञापनों के जरिए भी अच्छे पैसे कमाते हैं। इसके अलावा खेल में निवेश किया और वो उनके इनकम का अच्छा सोर्स है। उन्होंने एक ट्रोलर को भी जवाब देते हुए कहा था कि वो फिल्मों के अलावा कई क्षेत्रों से जुड़े हैं, जिसमें खेल सबसे अहम है।

 

View this post on Instagram

💃🙌ATTABOYZ👏⭐️🎊💖Yaaaaay PINK PANTHERRRSSS 💖 GOD BLESSSSS✨✨✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jul 22, 2019 at 9:43pm PDT

बता दें कि अभिषेक प्रो कबड्डी लीग में पिंक पैंथर्स और इंडियन सुपर लीग में चेन्नईन एफसी के मालिक हैं। कहा जाता है कि उन्होंने इसके अलावा Meridian Tech Pte में भी निवेश कर रखा है और कई प्रोडक्ट के साथ जुड़े हुए हैं। अब अभिषेक बच्चन ने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया है, जिसमें पा का नाम भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी