'हैदर' को रोम फिल्म फेस्टिवल में मिला अवॉर्ड

विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म 'हैदर' को नौवें रोम फिल्म फेस्टिवल में विश्व श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी

By SumanEdited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 09:11 AM (IST)
'हैदर' को रोम फिल्म फेस्टिवल में मिला अवॉर्ड

मुंबई। विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म 'हैदर' को नौवें रोम फिल्म फेस्टिवल में विश्व श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म विलियम शेक्सपियर की रचना 'हेमलेट' से प्रेरित है। फिल्म को मिले इस सम्मान से शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर बहुत खुश हैं।

फिल्म में दोनों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, 'पहला फिल्म महोत्सव, पहली जीत। बहुत ज्यादा है। रोम फिल्म महोत्सव में मुख्य श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड। भारतीय फिल्म के लिए पहला पुरस्कार। गौरवान्वित और खुश हूं।'

गत 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'हैदर' को दुनियाभर के फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा था। विशाल भारद्वाज इससे पहले शेक्सपियर के दो नाटकों पर 'मकबूल' और 'ओंकारा' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

पढ़ेंः रोम फिल्म महोत्सव में हुई 'हैदर' की स्क्रीनिंग, पहुंचे शाहिद और विशाल

पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः हैदर (3.5 स्टार)

chat bot
आपका साथी