राजा हरिश्चंद्र समेत पांच मूक फिल्मों की डीवीडी

पुणे। भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र अब डीवीडी में उपलब्ध होगी। 3 मई 1913 को रिलीज हुई दादा साहब फाल्के की इस फिल्म को नेशनल फिल्म आरकाइव्स ऑफ इंडिया (एनएफएआइ) द्वारा डीवीडी में उपलब्ध कराया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sat, 08 Sep 2012 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2012 05:04 PM (IST)
राजा हरिश्चंद्र समेत पांच मूक फिल्मों की डीवीडी

पुणे। भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र अब डीवीडी में उपलब्ध होगी। 3 मई 1913 को रिलीज हुई दादा साहब फाल्के की इस फिल्म को नेशनल फिल्म आरकाइव्स ऑफ इंडिया (एनएफएआइ) द्वारा डीवीडी में उपलब्ध कराया जा रहा है। एनएफएआइ के प्रबंधक प्रशांत पथराबे ने बताया कि भारतीय सिनेमा को आम लोगों के और करीब पहुंचाने के लिए ही इस मूक फिल्म को डीवीडी में उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है।

राजा हरिश्चंद्र के साथ ही भारतीय सिनेमा के शुरुआती दौर की पांच अन्य मूक फिल्मों लंका-दहन, कालिया मर्दन, श्रीकृष्ण जन्म, जमाई बाबू और मार्तड वर्मा का भी डीवीडी रूपांतरण किया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे करने के अवसर पर लोग एनएफएआइ के सिने संकलन के पोस्टर, फोटो आदि भी खरीद सकेंगे। पथराबे के मुताबिक फाल्के ने राजा हरिश्चंद्र का निर्माण करके दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखने का काम किया। सिने जगत के पिता कहे जाने वाले फाल्के ने 42 वर्ष की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया। इसी के साथ एनएफएआइ ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉटइंडियासिनेमा100डॉट कॉम नामक एक फिल्मी वेबसाइट भी लांच की है। जिस पर फिल्म प्रेमी अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी