'मसान' और 'जानिसार' फिल्‍में भी यूपी में हुईं टैक्‍स फ्री

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के बाद यूपी सरकार ने 'मसान' और 'जानिसार' फिल्मों को भी यूपी में टैक्‍स फ्री कर दिया है। मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 04:36 PM (IST)
'मसान' और 'जानिसार' फिल्‍में भी यूपी में हुईं टैक्‍स फ्री

नई दिल्ली। सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के बाद यूपी सरकार ने 'मसान' और 'जानिसार' फिल्मों को भी यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है। मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

सलमान के पिता सलीम क्यों बोले, 'भेज दो अफगानिस्तान'

दोनों ही फिल्मों की कहानी यूपी पर बेस्ड है और शूटिंग भी यूपी में ही हुई है। जहां एक तरफ 'मसान' का कहानी धर्म नगरी वाराणसी से जुड़ी है, वहीं दूसरी तरफ 'जानिसार' अवध के एक क्रांतिकारी रखैल की कहानी है। दोनों ही फिल्में सामाजिक मुद्दे से जुड़ी हैं।

ये ऐसे क्योें सोए हैं शाहिद और आलिया, जल्द चल जाएगा पता

निर्देशक मुज़फ्फर अली की सात अगस्त को रिलीज हो रही 'जानिसार' में इमरान अब्बास और प्रेमिया कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, नीरज घेवान निर्देशित 'मसान' पहले ही रिलीज़ हो चुकी है। इसमें रिचा चड्ढ़ा, संजय मिश्रा के अलावा नए कलाकार श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं।

chat bot
आपका साथी