Filmfare Awards South 2019: धनुष और केजीएफ का रहा जलावा, जानिए किन- किन को मिला अवॉर्ड्स

तेलुगु तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा की फ़िल्मों के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। इस ख़बर में प्रमुख कैटेगरी के अवॉर्ड की लिस्ट दे रहे हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 03:16 PM (IST)
Filmfare Awards South 2019: धनुष और केजीएफ का रहा जलावा, जानिए किन- किन को मिला अवॉर्ड्स
Filmfare Awards South 2019: धनुष और केजीएफ का रहा जलावा, जानिए किन- किन को मिला अवॉर्ड्स

नई दिल्ली, जेएनएऩ। Filmfare Awards South 2019: हिंदी फ़िल्मों की फ़िल्मफेयर अवॉर्ड के बाद अब साउथ की फ़िल्मों की भी घोषणा हो गई। साउथ फ़िल्मफेयर में इस बार धनुष की फ़िल्म वडा चेन्नई और यस की केजीएफ़ का जलावा रहा। केजीएफ को कन्नड़ की बेस्ट फ़िल्म का फ़िल्मफेयर का अवॉर्ड मिला, तो धनुष को तमिल में बेस्ट एक्टर इन मेल रोल का अवॉर्ड मिला।

साउथ सिनेमा के इस फ़िल्मफेयर अवॉर्ड में अलग-अलग भाषा में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। इसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फ़िल्मों के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।  इस ख़बर में प्रमुख कैटेगरी के अवॉर्ड की लिस्ट दे रहे हैं।

कन्नड़

बेस्ट मूवी- केजीएफ

बेस्ट डायरेक्टर- मंसूर (नाथिचरामी)

बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- यस (केजीएफ)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- मानविता कामत (तगरु)

मलयालम

बेस्ट फ़िल्म- सुदानी फॉर्म नाइज़ीरिया

बेस्ट डायरेक्टर - लिजो जोस पेलिसरी (Ee.Ma.Yau)

बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- जोजू जॉर्ज (जोसेफ)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- मंजू वारियर (आमी)

तमिल

बेस्ट फ़िल्म- पेरियारुम पेरुमल

बेस्ट डायरेक्टर - राम कुमार (रत्नसेन)

बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- धनुष (वडा चेन्नई) और विजय सेतुपति ('96)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- त्रिशा ('96)

तेलुगु

बेस्ट फ़िल्म- महानति

बेस्ट डायरेक्टर - नाग अश्विन (महानति)

बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- राम चरण (रंगस्थलम)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- कीर्ती सुरेश (महानति)

बता दें कि कन्नड़ फ़िल्म केजीएफ पॉपुलरटी हिंदी सिनेमा खूब रही। पहले पार्ट की सफलता के बाद इसके दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी गई है। 21 दिसंबर को इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसमें  रीबिल्डिंग ए एम्पायर का टैग लाइन दिया गया है। पार्ट 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे। पहले पार्ट में केजीएफ के एक्शन और कहानी ख़ूब तहलका मचाया था। अब देखना है कि दूसरे पार्ट को कैसा रिएक्शन मिलता है।

इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू हो गई थी। वहीं, उम्मीद है कि फ़िल्म की शूटिंग 2020 फरवरी में ख़त्म होने की उम्मीद है। अभी तक फ़िल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मेकर्स ने इसे साल 2020 में रिलीज़ करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी