क्राइम की दुनिया से बाहर निकलकर प्यार पाने की कहानी पर आधारित है फिल्म रेलवे राजू, 29 को रिलीज

फिल्म की कहानी सपनों का पीछा करते राजू उर्फ रेलवे राजू (सनी शाह) के इर्द-गिर्द घूमती है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:29 PM (IST)
क्राइम की दुनिया से बाहर निकलकर प्यार पाने की कहानी पर आधारित है फिल्म रेलवे राजू, 29 को रिलीज
क्राइम की दुनिया से बाहर निकलकर प्यार पाने की कहानी पर आधारित है फिल्म रेलवे राजू, 29 को रिलीज

मुंबई। फिल्म रेलवे राजू 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में राजू भैय्याजी गैंग का एक रेस्लर है जो कि क्राइम की दुनिया में पहुंच जाता है। और यहां उसकी लड़ाई सुलेमान कुरेशी गैंग से होती है।

माया को किडनैप कर लिया जाता है जिसकी जबरदस्ती शराबखोर डॉक्टर से शादी कर दी जाती है। इस बीच राजू और माया को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और राजू क्राइम की दुनिया से बाहर आ जाता है। बनारस में दोनों रहने लगते हैं और राजू माया का प्यार पाना चाहता है। लेकिल उसके पीछे पुलिस हमेशा लगी रहती है। इसी ताने-बाने पर बुनी गई है फिल्म रेलवे राजू की कहानी। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था।

निर्देशक दिनकर राव की फिल्म 'रेलवे राजू' में गैंगवार और बनारस की गलियों में लोगों के सपनों और परेशानियों का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म की कहानी सपनों का पीछा करते राजू उर्फ रेलवे राजू (सनी शाह) के इर्द-गिर्द घूमती है। ग्रेजुएट होकर भी जब नौकरी नहीं मिलती तो राजू (सनी शाह) अपना गांव छोड़कर बनारस आ जाता है। राजू टूरिस्ट गाइड, टिकट एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहता है लेकिन जिंदगी को कुछ और ही मंजूर है होता है। जिंदगी उसे कुश्ती के अखाड़े तक ले आती है। जीवन के चक्र में आगे बढ़ते हुए वह गैंगवार के दलदल में फंस जाता है और अपराध की दुनिया में घुस जाता है। लेकिन उसे यहां एक लड़की मिलती है जिससे उसकी जिंदगी बदल जाती है। सनी शाह के अपोजिट अभिनेत्री लावण्या हैं, जो माया के किरदार में हैं। राजू भारतीय युवाओं के सपनों का नायक है।

chat bot
आपका साथी