Maidaan Movie: अजय देवगन आजादी के बाद पहली बार 'मैदान' में फुटबॉल खेलते दिखेंगे, फिल्‍म की आधी शूटिंग पूरी

Ajay Devgn First Time Become A Footballer In Maidaan Movie दिग्‍गज अभिनेता अजय देवगन नई फिल्‍म के साथ पर्दे पर दस्‍तक देने वाले हैं।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 03:42 PM (IST)
Maidaan Movie: अजय देवगन आजादी के बाद पहली बार 'मैदान' में फुटबॉल खेलते दिखेंगे, फिल्‍म की आधी शूटिंग पूरी
Maidaan Movie: अजय देवगन आजादी के बाद पहली बार 'मैदान' में फुटबॉल खेलते दिखेंगे, फिल्‍म की आधी शूटिंग पूरी

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Ajay Devgn First Time Become A Footballer In Maidaan Movie: दिग्‍गज अभिनेता अजय देवगन नई फिल्‍म के साथ पर्दे पर दस्‍तक देने वाले हैं। वह फुटबॉल खेल पर आधारित फिल्‍म मैदान में नए रूप में नजर आएंगे। स्‍पोर्ट्स विषय पर केंद्रित यह अजय देवगन की पहली फिल्‍म है। फिल्‍म की शूटिंग का पहला और दूसरा शिड्यूल पूरा हो चुका है और अब तीसरे शिड्यूल की भी तैयारी हो चुकी है।

खेलों पर फिल्‍में बनाने के लिए बॉलीवुड हमेशा से ही लालयित रहा है। क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, दौड़, बॉक्सिंग और कुश्‍ती जैसे खेलों पर अब तक कई सुपरहिट फिल्‍में आ चुकी हैं। इन फिल्‍मों में लगान, दंगल, सुल्‍तान, धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी समेर्त दर्जनों हिट फिल्‍में स्‍पोर्ट्स पर केंद्रित रही हैं। अब फुटबॉल को केंद्र में रखकर फिल्‍म बनाई जा रही है।

अजय देवगन पहली बार किसी स्‍पोर्ट्स फिल्‍म में काम करने वाले हैं। वह फिल्‍म मैदान में फुटबॉल के दिग्‍गज खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग का पहला शिड्यूल और दूसरा शिड्यूल मुंबई में पूरा हो चुका है। अब तीसरा शिड्यूल कोलकाता में 3 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। कोलकाता में फिल्‍म के कई मुख्‍य सीन शूट किए जाएंगे। इसमें स्‍टेडियम की सीन मुख्‍य हैं।

फिल्‍म में भारतीय फुटबॉल के गोल्‍डेन एरा को दिखाने की कोशिश की गई है। इस पीरियड फिल्‍म में 1952 से लेकर 1962 तक भारतीय फुटबॉल टीम के सुनहरे सफर को दिखाया जाएगा। फुटबॉल प्रेमी इस दशक को भारतीय फुटबॉल का सबसे सफल समय मानते हैं। इस दौरान फुटबॉल टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति हासिल की थी।

Ajay Devgn’s next film #Maidaan - based on the sport #football - wrapped its second schedule in #Mumbai... Next schedule in #Kolkata from 3 Nov 2019... Costars Keerthy Suresh... Directed by Amit Ravindernath Sharma [#BadhaaiHo]. pic.twitter.com/XvJObpt7t3 — taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2019

फिल्‍म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जबकि बोनी कपूर फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय देवगन के अलावा फिल्‍म में जाह्नवी कपूर, साउथ फिल्‍मों की चर्चित अदाकारा और 2018 का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार हासिल करने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी अभिनय कर रही हैं। कीर्ति की यह बॉलीवुड में डेब्‍यू फिल्‍म होगी।  

View this post on Instagram

So proud and excited about this!! Can’t wait to know about the Untold Story of The Golden Years of Indian Football. Best of luck Papa ❤️ @ajaydevgn @Maidaanofficial @iAmitRSharma @keerthysureshofficial @freshlimefilms @saiwynQ @writish @zeestudios_ @zeestudiosint

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Aug 19, 2019 at 12:19am PDT

chat bot
आपका साथी