'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता पर इमरान होशमी बोले...!

हाल ही में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्‍म 'हमारी अधूरी कहानी' से उम्‍मीद थी कि यह फिल्‍म उनके करियर को एक नई उड़ान देगी। क्‍योंकि पहली बात तो ये कि यह तीसरी बार था, जब उन्‍हें विद्या बालन के अपोजिट कास्‍ट किया गया था और दूसरी बात ये कि

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sat, 20 Jun 2015 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2015 12:10 PM (IST)
'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता पर इमरान होशमी बोले...!

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' से उम्मीद थी कि यह फिल्म उनके करियर को एक नई उड़ान देगी। क्योंकि पहली बात तो ये कि यह तीसरी बार था, जब उन्हें विद्या बालन के अपोजिट कास्ट किया गया था और दूसरी बात ये कि इसके निर्देशक मोहित सूरी थे।

इसलिए इमरान हाशमी की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। महेश भट्ट इसके लिए पहले ही आलोचकों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन से बेफ्रिक हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

'दिमाग को भ्रष्ट कर सकती है सनी लियोन की 'मस्तीजादे''

इस बारे में उन्होंने कहा, 'सचमुच में मुझे कभी दबाव महसूस नहीं हुआ। मुझे पता है कि सभी को पैसे कमाने की जरूरत है और काफी उम्मीद भी होती है, मगर 'हमारी अधूरी कहानी' ऐसी फिल्म है, जो इन सबसे ऊपर है।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बॉक्स ऑफिस कमाई वास्तव में बोनस होती है।

इमरान हाशमी ने कहा कि उनके प्रोड्यूर्स इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पहले सोमवार तक टेंशन में थे, मगर अब उनके ख्याल से सब कुछ ठीक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को औसत ओपनिंग मिली है , मगर यह भी माना कि कुछ रिव्यू निराश करने वाले थे, लेकिन वह आलोचकों का भी सम्मान करते हैं।

OMG! सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' में पढ़ दी गलत चौपाई

उन्होंने यह भी साथ में कहा कि वह इन सब चीजों को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। इन सबके अलावा, कोई भी उनकी इजाजत के बिना उनकी बेइज्जती नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' महेश भट्ट के पैरेंट्स की जिंदगी पर आधारित थी।

chat bot
आपका साथी