दिलीप कुमार को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मिला सम्मान, शॉटगन ने ऐसे दी बधाई

World Book of Records Honoured Dilip Kumar दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित किया गया है। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 09:09 AM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 09:09 AM (IST)
दिलीप कुमार को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मिला सम्मान, शॉटगन ने ऐसे दी बधाई
दिलीप कुमार को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मिला सम्मान, शॉटगन ने ऐसे दी बधाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित किया गया और यह सम्मान उनकी पत्नी सायरा बानो और परिवार ने ग्रहण किया। दिलीप कुमार को मिले इस सम्मान को लेकर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने दिलीप कुमार को बधाई दी है। शुत्रघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कई ट्वीट्स के जरिए दिलीप कुमार के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने महान कलाकार को सम्मान दिया है।

उन्होंने अपनी ट्वीट्स में लिखा, बहुत बधाई! वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से सम्मानित किए जाने पर महान अभिनेता दिलीपकुमार को बधाई। उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान और सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है। आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'जहां तक ​​हमारे दिग्गज दिलीप कुमार का सवाल है तो यह पुरस्कार उनके योग्य है। यह बहुत पहले हो आना चाहिए था लेकिन फिर भी इसकी बहुत खुशी हुई।'

Many Congratulations! To the great thespian & greatest actor par excellence #DilipKumar on being honoured by the ‘World Book of Records’ London. He has been felicitated for his matchless contributions to 🇮🇳 Indian Cinema & for promoting social causes. This award seems to be

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 17, 2019

the most genuine & deserving as far as our living legend Dilip Kumar is concerned. This should have come much earlier but nonetheless it is highly appreciated and applauded.

Best wishes to Dilip Kumar Saheb/Yusuf Khan, his entire family, especially the great— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 17, 2019

lady of substance #SairaBano.#WorldBookOfRecordsLondon

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 17, 2019

बता दें कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिग्गज कलाकार को भारतीय सिनेमा और समाजिक कार्यों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड ऑनर का सम्मान प्रदान किया था। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिलीप कुमार के 97 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया था। अपना अवार्ड लेने दिलीप कुमार खुद नहीं जा सकते थे तो उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहन फरीदा खान यह अवार्ड लेने के लिए गए थे।

गौरतलब है कि दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड और 2015 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं। वहीं उन्हें सबसे ज्यादा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी