Delhi Elections Results: बॉलीवुड में भी AAP की जीत की खुशी, सेलेब्स ने ऐसे दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

यहां देखें बॉलीवुड स्टार्स ने किस अदांज में अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी...

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 10:55 AM (IST)
Delhi Elections Results: बॉलीवुड में भी AAP की जीत की खुशी, सेलेब्स ने ऐसे दी अरविंद केजरीवाल को बधाई
Delhi Elections Results: बॉलीवुड में भी AAP की जीत की खुशी, सेलेब्स ने ऐसे दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

नई दिल्ली, जेएनएन। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के परिणाम में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतीं हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से 21,697 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए AAP और @ArvindKejriwal जी को बधाई दी। दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।'

नरेंद्र मोदी के अलावा अरविंद केजरीवाल की इस बड़ी जीत पर बॉलीवुड सितारों ने उन्होंने जमकर बधाईयां दी हैं। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से लेकर स्वरा भास्कर और गुल पनाग तक, कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आम आदमी पार्टी और उनके प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया के जरिए जीत की बधाई दी है।

यहां देखें बॉलीवुड स्टार्स ने किस अदांज में अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी...

Huge CONGRATULATIONS to You @ArvindKejriwal @msisodia @AtishiAAP @raghav_chadha @dilipkpandey @KhanAmanatullah and all other victorious Candidates and team of @AamAadmiParty 🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #KaamKiRajneeti— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 11, 2020

ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhasker) ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- दिल्ली मेरी जान, फिर से प्यार हो गया है तुमसे।

Shri @ArvindKejriwal ji .. Many congratulations on the huge mandate given to you & the @AamAadmiParty by the people of Delhi. May you continue to the good work Sir.

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 12, 2020

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, 'श्री अरविंद केजरीवाल जी .. आपके और @AamAadmiParty को दिए गए विशाल जनादेश की बहुत-बहुत बधाई, दिल्ली के लोगों द्वारा। आप अच्छा काम करते रहिए सर।'

Congratulations @ArvindKejriwal on sweeping victory against huge odds.Great to see victory of “काम की राजनीती”. It’s also a victory of people of #Delhi as they show that we need to vote on d basis of Development n Progress for Progessive India.Bravo #DelhiResults #AamAadmiParty pic.twitter.com/FHGKhcoHIq— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 11, 2020


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, 'बधाई @ArvindKejriwal को भारी बाधाओं के खिलाफ जीत की बधाई। "काम की राजनीति" की जीत देखने के लिए तैयार रहें। यह दिल्ली के लोगों की जीत भी है क्योंकि वे दिखाते हैं कि हमें विकास की प्रगति के आधार पर वोट देने की आवश्यकता है। प्रगतिशील भारत के लिए प्रगति।'

ये @ArvindKejriwal भी आई.आई.टी. की आदतें छोडने को तैय्यार नहीं. यहाँ भी 90%!? हद्द है!

😆

Congrats, AK, @msisodia @AtishiAAP @raghav_chadha @dilipkpandey @Saurabh_MLAgk and all AAP candidates! What a spectacular day! https://t.co/58ZuUQ5rAN" rel="nofollow— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 11, 2020

सिंगर विशाल ददलानी भी आम आदमी पार्टी के स्पोर्ट करते नजर आए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- 'हारे तो मेहनत करेंगे जीते तो और मेहनत करेंगे। हम ये नतीजें नहीं देख रहे हैं। ये सब काफी तनावपूर्ण लगता है। भारत के लिए जो भी हो, अच्छा होगा। मैं आम आदमी पार्टी के भाइयों और बहनों को ये बात जरुर कहूंगा कि आज जब हम जीते , विनम्र बने रहें और जमे रहें। जय हिन्द।'  

Congratulations @AamAadmiParty on a fantastic, clean campaign. In the face of grave provocation and polarisation, you stayed the course and fought this election on the basis of the work you did. Bravo 👏.— Gul Panag (@GulPanag) February 11, 2020


एक्ट्रेस गुल पनाग ने बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई @AamAadmiParty एक शानदार, स्वच्छ अभियान पर। आपके द्वारा किए गए काम के आधार पर यह चुनाव लड़ा।'

KejriWall stays.— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 11, 2020

 An AAPple a day keeps the hatred away 👍🏽😄— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 11, 2020

वहीं एक्टर जावेद जाफरी ने बधाई देते हुए लिखा है- हर दिन एक AAPple नफरत को दूर रखता है।

chat bot
आपका साथी