बेटे ने बोला 'पान मसाला खाकर बनूंगा सिंघम', केस दर्ज करने की हुई मांग

टीवी पर एक पान मसाले का प्रचार करने के लिए अभिनेता अजय देवगन के खिलाफ शिकायत कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। इस मामले में एक लोकल कोर्ट ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है। वकील अमर श्रीबाद ने 14 अक्टूबर को भिवंडी

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 19 Nov 2015 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2015 05:44 PM (IST)
बेटे ने बोला 'पान मसाला खाकर बनूंगा सिंघम', केस दर्ज करने की हुई मांग

थाणे। टीवी पर एक पान मसाले का प्रचार करने के लिए अभिनेता अजय देवगन के खिलाफ शिकायत कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। इस मामले में एक लोकल कोर्ट ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है। वकील अमर श्रीबाद ने 14 अक्टूबर को भिवंडी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने गैर इरादतन हत्या समेत कई आरोपों में उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी।

पति की फिल्म का टीजर देख ट्विंकल खन्ना के उड़ गए होश

इस पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी पी काले ने नारपोली पुलिस को पूरे मामले की जांच करने और 30 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह के विज्ञापन की वजह से कई लोग पान मसाला का सेवन कर मर चुके हैं या मुंह के कैंसर से तिल-तिल कर मर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा कि राज्य में गुटखा पर पाबंदी होने के बावजूद अजय देवगन का पान मसाल विज्ञापन लोगों को इसका सेवन करने के लिए उकसा रहा है और इसे गैर कानूनी तरीके से बेचा भी जा रहा है।

पहली बार हॉट एंड सेक्सी लुक में दिखीं शाहिद की पत्नी, टैटू पर भी टिकीं नजरें

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने छह महीने पहले अजय देवगन के खिलाफ शिकायत करने का फैसला तब लिया, जब उनके आठ साल के बेटे ने टीवी पर विज्ञापन देखकर पान मसाला खाना चाहा था। उनके बेटे ने कहा कि वो पान मसाला खाना शुरू करेगा तो उसके पास भी 'सिंघम' जैसी एनर्जी आ जाएगी। अजय देवगन की इस टाइटल से फिल्म आई थी, जिसमें उनके किरदार का नाम 'सिंघम' होता है।

chat bot
आपका साथी