तबलीगी जमात पर कमेंट के बाद बबीता फोगाट बोलीं- मुझे जायरा वसीम मत समझना... तो एक्ट्रेस ने लिखा ये नोट

तबलीगी जमात पर कमेंट के बाद बबीता फोगाट बोलीं- मुझे जायरा वसीम मत समझना... तो एक्ट्रेस ने लिखा ये नोट

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 10:39 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 10:39 AM (IST)
तबलीगी जमात पर कमेंट के बाद बबीता फोगाट बोलीं- मुझे जायरा वसीम मत समझना... तो एक्ट्रेस ने लिखा ये नोट
तबलीगी जमात पर कमेंट के बाद बबीता फोगाट बोलीं- मुझे जायरा वसीम मत समझना... तो एक्ट्रेस ने लिखा ये नोट

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है और अब बयानों के रण में सेलेब्स भी आ गए हैं। हाल ही में रेसलर बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को लेकर कुछ कमेंट किए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इस वीडियो को डिलीट करने के बाद बबीता फोगाट ने एक और वीडियो जारी किया और कह दिया कि वो जायरा वसीम नहीं हैं, जो लोगों से डर जाएंगी। बबीता फोगाट के इस कमेंट ने एक और विवाद को जन्म दिया है।

दरअसल, बबीता फोगाट ने अपने वीडियो में कह रही हैं, 'मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकी दी जा रही है। मैं कह देना चाहती हूं कि मैं जायरा वसीम नहीं हूं। मैं डरूंगी नहीं और मैं हमेशा देश के लिए लड़ी हूं...मैं अपने ट्वीट पर आज भी कायम हूं....मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।' इसके बाद लोगों ने उनके वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी बबीता के कमेंट की आलोचना की है।

बबीता जी @BabitaPhogat यह statistics भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने permission क्यूँ दी.. यह सवाल भी उठाएँ! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही! 🙏🏽🙏🏽😊😊 https://t.co/ngqi1yYWEv" rel="nofollow

— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2020

Sorry babita I don’t think this virus sees race or religion..I request you to take back ur statement ...we are sportspersons who represented our great nation which is secular and so beautiful...when we win all these people have celebrated us and our wins as their own!! 🙏🏻🙏🏻

— Gutta Jwala (@Guttajwala) April 17, 2020

इस पर स्वरा भास्कर ने लिखा है- 'बबीता जी... यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने अनुमति क्यों दी.. यह सवाल भी उठाएं! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही!' इसके अलावा गुट्टा ने कहा कि बीमारी कोई धर्म देखकर नहीं आती है। इसके साथ जायरा वसीम ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on Apr 17, 2020 at 11:42am PDT

जायरा वसीम ने एक नोट लिखा है, जिसमें जायरा वसीम ने बबीता फोगाट का जिक्र न करते हुए अपनी बात रखी है। जायरा ने लिखा, 'मैं विनम्रता के साथ स्वीकार करती हूं कि सभी लोग मुझ से प्यार करते हैं। मैं इस बात पर पर्याप्त जोर नहीं दे सकती कि मेरी प्रशंसा मेरे लिए कितनी संतुष्टिदायक है या मेरे लिए यह परीक्षण है और यह मेरे इमान के लिए कितनी खतरनाक है। मैं इतनी भी धार्मिक नहीं हूं कि जो और लोगों को प्रभावित कर सकूं।'

साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं लोगों से प्रार्थना करती हूं कि वो मेरी किसी भी मामले में तारीफ ना करें। बता दें कि पिछले साल जायरा वसीम धर्म को लेकर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और उनकी आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर लीड रोल में थे।  

chat bot
आपका साथी