Coronavirus outbreak: हॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे बुखार और सीने में दर्द का इलाज चल रहा है। मेरी मां ने भी पिछले दो सप्ताह से खुद को आइसोलेट किया हुआ है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 10:02 AM (IST)
Coronavirus outbreak: हॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
Coronavirus outbreak: हॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव लोगों की लिस्ट में अबतक कई स्टार्स भी आ चुके हैं। इसी बीच एक और एक्ट्रेस के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है।

बात दें कि 'शो द सोसायटी' और 'सुपरगर्ल' में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस और ओलिविया निकेंनन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। ओलिविया ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से शेयर की है। 

 

 

View this post on Instagram

Just some news! Only touched my face a couple of times and washed my hands after, I promise!! I feel extremely lucky to be able to stay home and fully recover, it is a privilege, though it should be a right. If you are also in that position, please think about the people who are not able to take time off work or take time off of caring for people. We have to make room for those who cannot make anymore sacrifices in their lives. We are living in an unprecedented time that will no doubt change history forever and no person should be left behind. If I can flatten the curve and protect those at risk, I will do so gladly. I hope you will, too.

A post shared by Olivia Nikkanen (@olivianikkanen) on Mar 20, 2020 at 8:24am PDT

21 वर्षीय अभिनेत्री ओलिविया निकेंनन ने मंगलवार को अपने सह-कलाकार कैथरीन न्यूटन के साथ इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी बीमारी को लेकर अपना दर्द बयां कर रही हैं। ओलिविया ने कहा कि उनके कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ओलिविया निकेंनन ने बताया कि उन्हें तेज बुखार होने के साथ-साथ सीने में जकड़न भी महसूस हो रही है। 

इस वीडियो में ओलिविया निकेंनन ने कहा, 'फिलहाल मेरे बुखार और सीने में दर्द का इलाज चल रहा है। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं। लेकिन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाई हूं। मेरी मां ने भी पिछले दो सप्ताह से खुद को आइसोलेट किया हुआ है। लेकिन वह ठीक है।' आपको बता दें कि निकेंनन को 13 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे।

सरकार और डॉक्टरों की लाख कोशिश केे बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है। ये बीमारी एक-दूसरे के संपर्क में आने से होती है। ऐसे में सरकार ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसी स्थिति में कोई भी अपने घर से बाहर नहीं लिकलेगा। ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लगाया गया है। 

chat bot
आपका साथी