कांग्रेस की NSUI ने सलमान खान को 'बुरे ट्रैक रिकॉर्ड वाला हिंसक अभिनेता' बताया, गोवा में एंट्री पर की बैन लगाने की मांग

Salman Khan mobile snatching video सलमान खान को फोन को छीनते और कार की ओर बढ़ते देखा जा सकता है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 09:54 PM (IST)
कांग्रेस की NSUI ने सलमान खान को 'बुरे ट्रैक रिकॉर्ड वाला हिंसक अभिनेता' बताया, गोवा में एंट्री पर की बैन लगाने की मांग
कांग्रेस की NSUI ने सलमान खान को 'बुरे ट्रैक रिकॉर्ड वाला हिंसक अभिनेता' बताया, गोवा में एंट्री पर की बैन लगाने की मांग

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को गोवा एयरपोर्ट के एक कर्मचारी के हाथों से मोबाइल फोन छीन लिया थाl इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl इसमें सलमान खान के साथ एक युवा ने सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की थी। अब इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस की छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से आग्रह किया है कि अगर सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उन्हें गोवा में प्रवेश करने से रोक दिया जाए।

यह घटना तब हुई जब सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचेl मंगलवार सुबह डाबोलिम के गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वह उतरे। वीडियो में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारी को एग्जिट गेट के पास सलमान खान से आगे चलते हुए और बैकड्रॉप में अभिनेता के साथ फोटो लेते हुए देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

Dont be serious it was just anger and at last the mobile was given .LIKE COMMENT Don't forget to follow : @salmankhanhunt . . . . #beingsalmankhan #salman #salmankhan #iamsrk #srk #salmankhanlovers #salmankhanmerijaan #katrinakaif #salmaniacs #salmankhansmile #salmankhanrules #salmankhanno1worldwide #race3 #dabangg3 #jacquelinefernandez #daisyshah #aliaabhat #shraddhakapoor #kritisanon #katrinakaif #varundhawan #kanganaranaut . . . @beingsalmankhan

A post shared by salmankhanfanclub (@beingabhaypathak) on Jan 29, 2020 at 6:10am PST

कुछ सेकंड के बाद चिढ़कर सलमान खान को फोन को छीनते और कार की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। एनएसयूआई ने सलमान से माफी की मांग की है।

 

View this post on Instagram

Keep being fit India 🇮🇳 and wish u all a very Happy Republic Day ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jan 26, 2020 at 2:38am PST

एनएसयूआई के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को लिखे पत्र में कहा हैं, ‘मैं इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ देखने का अनुरोध करता हूं और सार्वजनिक मंच पर अभिनेता से माफी मांगने की मांग करता हूं क्योंकि यह सार्वजनिक रूप से प्रशंसक का अपमान था, अगर वह माफ़ी नहीं मांगते तो ऐसे खराब ट्रैक रिकॉर्ड वाले ऐसे हिंसक कलाकार को निकट भविष्य में गोवा आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’

Bollywood actor Mr Salman Khan snatches mobile phone of fan who tried to click selfie with him at Goa airport... reports @thakur_shivangi pic.twitter.com/tW6FH12yyi— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) January 28, 2020

गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों को वीआईपी मेहमानों के साथ सेल्फी नहीं लेने के प्रति आगाह किया गया था। सलमान खान अपने मूड और गुस्से के लिए जाने जाते हैंl

chat bot
आपका साथी