हाॅलीवुड के मशहूर खलनायक क्रिस्‍टोफर ली का निधन

'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'द मैन विद द गोल्डन गन' सरीखी फिल्मों में अपने खलनायक किरदार के लिए मशहूर अभिनेता क्रिस्टोफर ली का सात जून की सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2015 02:20 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2015 09:27 AM (IST)
हाॅलीवुड के मशहूर खलनायक क्रिस्‍टोफर ली का निधन

लंदन। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'द मैन विद द गोल्डन गन' सरीखी हॉलीवुड की फिल्मों में अपने खलनायक किरदार के लिए मशहूर अभिनेता क्रिस्टोफर ली का सात जून की सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया।

उन्हें सांस में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया। उनके ड्रैकुला के किरदारों को खूब सराहा गया। एक फिल्म में वह पर्दे पर मुहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाते भी नजर आए थे।

पेरिस हिल्टन को मिला करोड़पति बॉयफ्रेंड, किस करते पकड़े गए

हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है। क्रिस्टोफर स्टार वार सीरीज की फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। द मैन विद गोल्डन गन (1974) में जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले रोजर मूर ने ट्विटर पर ली को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने लिखा है, 'वह अत्यंत दुख का समय होता जब आप अपने एक पुराने मित्र को खो देते हैं। क्रिस्टोफर ली मेरा पुराना मित्र था। हम पहली बार 1948 में मिले थे।'

सेलिना जेटली ने सनी लियोन के पति पर लगाया गंभीर आरोप

chat bot
आपका साथी