इमरान हाशमी की चीट इंडिया मुश्किल में, सेंसर को इस बात पर आपत्ति

बताया जा रहा है कि फिल्म के टैगलाइन पिक्चर में नहीं होगीl ट्रेलर में एकमात्र डायलॉग है,’अक्लमंद तो तुम हो, नक़लमंद बन सकते हो क्या’ l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 04:56 PM (IST)
इमरान हाशमी की चीट इंडिया मुश्किल में, सेंसर को इस बात पर आपत्ति
इमरान हाशमी की चीट इंडिया मुश्किल में, सेंसर को इस बात पर आपत्ति

मुंबईl फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी की जल्द आ रही फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया हैl इस फिल्म की जो टैगलाइन है ‘नकल में ही, अकल है’, उस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है।

सेंसर बोर्ड के सदस्यों को लगता है कि फिल्म की यह टैगलाइन नकल को बढ़ावा देने वाली है जिसको लेकर सेंसर बोर्ड के लोगों ने आपत्ति दर्ज की हैl सेंसर बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को कई बार कई लोगों ने देखा, खासकर सेंसर बोर्ड से जुड़े हुए कुछ लोगों ने और उन्हें इस से कोई आपत्ति नहीं थीl हालांकि सेंसर की ही दूसरी कमिटी के मेंबर ने ट्रेलर देखने के बाद यह पाया कि फिल्म और टेलीविजन पर जब युवा इसे देखेंगे तो वह उन्हें भ्रमित कर सकता है और नकल करने के लिए उकसा सकता हैl जिसके चलते उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज की हैl

फिल्म के निर्माता तनुज गर्ग ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक्सामिंनिंग कमेटी द्वारा ट्रेलर को क्लियर करने के बावजूद जिसमें टैगलाइन भी शामिल है, एक दूसरी कमेटी ने इसे गलत पाया हैl हम सीबीएफसई के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं और हमने सीबीएफसी के नियमों का पालन किया हैl इसके बाद ही हमें यू ए सर्टिफिकेट मिला हैl बताया जा रहा है कि फिल्म के टैगलाइन पिक्चर में नहीं होगीl ट्रेलर में एकमात्र डायलॉग है,’अक्लमंद तो तुम हो, नक़लमंद बन सकते हो क्या’ l

चिट इंडिया भारत के शैक्षणिक व्यवस्था पर आधारित है जिसमें कई सारे कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम के दौरान होने वाले गड़बड़झाला को दर्शाया गया हैl यह फिल्म 26 जनवरी 2019 को रिलीज़ होने वाली हैl

निर्देशक सौमिक सेन ने बताया कि यह हर पढ़ने वाले लडके की कहानी है, जो कि पढ़ाई के दबाव में है। हर कोई इस कहानी से अपने को जुड़ा हुआ पाएगा।'फिल्म के निर्माण में जाने माने फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर भी जुड़े हैं। श्रेया धनवंतरी इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं । श्रेया ने साल 2010 में तेलुगु फिल्म 'स्नेह गीतम’ में काम किया था। इसके बाद श्रेया कई वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रही हैं। 'द रीयूनियन' और यश राज फ़िल्म की वेब सीरीज़ 'लेडीज़ रूम' उनके पॉपुलर सिरीज़ में से हैं। 'लेडीज़ रूम' में श्रेया खन्ना नाम की लड़की का किरदार निभा रही थीं जो कि काफी फेमस हुआ था।

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की नई फिल्म का Trailer: अक्लमंदों के नक़लमंद बनने की कहानी

chat bot
आपका साथी