Prasoon Joshi On Jaya Bachchan Comments: प्रसून जोशी ने ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, कंगना रनोट को लेकर कही ये बात

Prasoon Joshi On Jaya Bachchan Comments नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंडस्ट्री और ड्रग्स नेटवर्क के बीच के लिंक की जांच के सिलसिले में कई कलाकारों को तलब किया है। अब तक दीपिका पादुकोण श्रद्धा कपूर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जा चुकी है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 04:40 PM (IST)
Prasoon Joshi On Jaya Bachchan Comments: प्रसून जोशी ने ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, कंगना रनोट को लेकर कही ये बात
कंगना रनोट ने था कि 99% फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स लेती है।

नई दिल्ली, जेएनएनl गीतकार प्रसून जोशी ने कहा है कि कंगना रनोट को तुच्छ नहीं समझना चाहिए। प्रसून जोशी ने ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रियादी है।  लेखक और CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग्स विवाद पर टिप्पणी की है और कहा है कि कंगना रनोट के बयानों का तुच्छ नहीं समझना चाहिए।

कंगना ने पहले कहा था कि 99% फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स लेती है। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में संसद में एक ही चश्मे से पूरी इंडस्ट्री को देखने की बात को अनुचित करार दिया था। इसके बारे में पूछे जाने पर प्रसून ने एक साक्षात्कार में कहा, 'आज जिस तरह से बातें कही जा रही है, इसके चलते बहुत सारी चीजों का असली सार खो जा रहा हैं। फिल्म इंडस्ट्री ने वास्तव में कुछ अद्भुत काम किए है , इसके चलते सभी को बदनाम करना, वह सही नहीं है लेकिन कंगना अपनी आपबीती के बारे में बता रही है। इसलिए उसे तुच्छ नहीं कहा जाना चाहिए।'

 

View this post on Instagram

In a recent interview, CBFC Chairman Prasoon Joshi came out in support of Kangana Ranaut in the ongoing Bollywood drug row, saying she is telling the truth and it shouldn’t be trivialised. Do you agree with his statement on the actress? #prasoonjoshi #KanganaRanaut #bollywooddrugs #bollywood #bollywoodactor #bollywoodactress #bollywoodceleb #bollywoodcelebrity #bollywoodnews #bollywoodmovie #etimes #entertainmenttimes #nepotismout

A post shared by nepotism (@nepotismout) on Oct 3, 2020 at 3:11am PDT

जया ने फिल्म उद्योग को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए पिछले महीने संसद में कहा था, 'मनोरंजन इंडस्ट्री में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए डराया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे 'नाली' की संज्ञा दी है। मैं पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे आशा है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी।' नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंडस्ट्री और ड्रग्स नेटवर्क के बीच के लिंक की जांच के सिलसिले में कई कलाकारों को तलब किया है। अब तक दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

View this post on Instagram

Prasoon Joshi backs Kangana Ranaut on the Bollywood drug row, says she is telling her truth and it shouldn’t be trivialised. . #rupanworld #bollywood #prasoonjoshi #karanjohar #blogger #saraalikhan #anuragkashyap #mumbai #payalgosh #hindimemes #didyouknow #bollywooddrug #bollywoodnews @zoieakhtar #salmankhan #rheachakraborty #ghaziabadi #tweegram #ghaziabad #justice #filmindustry @beingsalmankhan @anuragkashyap10 @rhea_chakraborty @saraalikhan95 @yrf @rakulpreet#memes #nepotism #susantsinghrajput @amitabhbachchan #ipl2020 #kangnaranaut #tweet #hathras #salmankhanfans #bollywoodnews

A post shared by Rupanworld™ (@rupanworld) on Oct 3, 2020 at 1:01am PDT

यह पूछे जाने पर कि क्या यह कहना सही है कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की कोई समस्या नहीं हैl इसपर प्रसून ने कहा, 'बिल्कुल है। समाज के प्रति आपकी ज़िम्मेदारी है, आप खुद को इससे दूर नहीं कर सकते। लोग कहते हैं कि कुछ चीजों को ज्यादा भाव दिया जा रहा है, लेकिन तब कोई भी शिकायत नहीं करता है जब केवल सकारात्मक चीजों की खबरें दी जाती है। आपको बहुत अच्छा लगता है, जब लोग आपके एयरपोर्ट लुक के बारे में बात करते हैं। तब आप क्यों नहीं कहते कि यह मेरा निजी जीवन है, मैं इसे नहीं सार्वजनिक नहीं करना चाहती?'

chat bot
आपका साथी