अमिताभ बच्‍चन की 'कभी कभी' ने पूरे किए 40 साल

यश चोपड़ा की 'कभी-कभी' अपने संगीत और कविताओं के लिए याद की जाती है। इस फिल्म का गाना 'कभी कभी मेरे दिल में ख्‍याल आता है' आज भी लोगों को गुनगुनाते हुए सुना जाता है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2016 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2016 11:22 AM (IST)
अमिताभ बच्‍चन की 'कभी कभी' ने पूरे किए 40 साल

मुंबई। अमिताभ बच्चन की बेहतरी फिल्मों के शुमार 'कभी कभी' को रिलीज हुए पूरे 40 साल हो गए हैं। बिग बी ने इस मौके पर फिल्म का पोस्टर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। 1976 में आई इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकार थे।

T 2127 - 40 years of 'Kabhi Kabhie' !! And they still want to hear me recite the poem ..!! Strength of cinema ! pic.twitter.com/4CtvDLRoVI

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 27, 2016

अजब इत्तेफाक! 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के सभी स्टार्स का हुआ ब्रेकअप

यश चोपड़ा की 'कभी-कभी' अपने संगीत और कविताओं के लिए याद की जाती है। इस फिल्म का गाना 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' आज भी लोगों को गुनगुनाते हुए सुना जाता है। ये गाना साहिर का लिखा हुआ है।

WATCH: हिरानी की 'साला खड़ूस' का नया प्रोमो हुआ रिलीज

My birthday party in Pahalgam,Kashmir,during filming KK. Neetu,Naseem and me in revelry. Should be sometime 1974/75 pic.twitter.com/TBPSCpjWVr

— rishi kapoor (@chintskap) January 27, 2016

इधर ऋषि कपूर ने भी इस मौके पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह नीतू और नसीम के साथ नजर आ रहे हैं। ऋषि ने बताया कि ये फोटो 'कभी कभी' की शूटिंग के दौरान हुई उनकी बर्थडे पार्टी का है।

chat bot
आपका साथी