'गुलाबो सीताबो' में 'नाक' का सवाल पूछने पर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब

Amitabh Bachchan On Gulabo Sitabo Look कई लोगों का ध्यान ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की नाक पर गया।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:45 PM (IST)
'गुलाबो सीताबो' में 'नाक' का सवाल पूछने पर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब
'गुलाबो सीताबो' में 'नाक' का सवाल पूछने पर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म गुलाबो सीताबो COVID-19 लॉकडाउन के चलते ओवर-द-टॉप OTT पर रिलीज होने वाली पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है। यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो सीताबो का ट्रेलर 22 मई को जारी किया गयाl ट्रेलर सभी को पसंद आयाl

कई लोगों का ध्यान ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की 'नाक' पर गया। इसके चलते कई लोगों ने उन्हें पूछा कि क्या उनकी नाक नकली है? इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि उनके द्वारा निभाए गए चरित्र की नाक वास्तव में 'नकली' है और यह 'मेकअप' का कमाल है।

T 3538 - Miliye Mirza se, jinhe apni haveli se beintehaa pyaar hai!😉

Trailer out : https://t.co/LMlJyMFaZL" rel="nofollow

Catch #GiboSiboOnPrime World Premiere June 12 @primevideoin #GulaboSitaboTrailer @ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiC @filmsrisingsun @Kinoworksllp— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 22, 2020

बच्चन ने लिखा, 'एक FB कमेंट में ट्रेलर देखने के बाद पूछा था कि क्या नाक नकली है? तो जी हां, यह नकली है.. इसका मेकअप किया गया हैं .. यह नकली है .. जो कि मेरी भूमिका का लुक है।' उन्होंने यह भी बताया कि कैसे नाक चेहरे का एक महत्वपूर्ण भाग है और यदि भूमिका के लिए इसमें बदलाव किया जाता है तो यह पूरी तरह से बदल जाता है। बिग बी ने लिखा है, 'क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा मुश्किल मेकअप नाक का ही होता है, जो मेकअप मैन अभिनेता की नाक के लिए करता है .. नाक किसी भी इंसान में सबसे ज्यादा पहचानी जाती है .. नाक उसके लुक को बदल देती है। मेकअप मैन ने इस फिल्म के लिए भी ऐसा ही किया .. और इसे समझाया भी.. कि यह कलाकार के एक्सप्रेशन को उजागर करने के लिए जगह देती हैं.. बस नाक को बदलकर बाकी सब वैसे ही छोड़ दिया है।'

इस बीच गुलाबो सीताबो की कहानी आयुष्मान के चरित्र बांके के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लखनऊ में अपने घर के मालिक मिर्जा के किराएदार हैं और उनके जीवन को दुखी बनाता है। विक्की डोनर, पीकू और अक्टूबर जैसी लोकप्रिय फिल्मों में शूजीत सरकार का साथ देने वाली जूही चतुर्वेदी ने फिल्म गुलाबो सीताबो की कहानी लिखी है।

chat bot
आपका साथी