बप्पी लहरी को याद करने के लिए परिवार ने रखी प्रेयर मीट, इस दिन होगी दिग्गज सिंगर की प्रार्थना सभा

बीते मंगलवार देर रात को बप्पी लहरी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। बप्पी लहरी के निधन की खबर बुधवार को सामने आई। जिसके बाद उनके चाहने वाले शोक में डूब गए। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया था।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Sun, 20 Feb 2022 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 20 Feb 2022 09:23 AM (IST)
बप्पी लहरी को याद करने के लिए परिवार ने रखी प्रेयर मीट, इस दिन होगी दिग्गज सिंगर की प्रार्थना सभा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी, Instagram : colorstv

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी का बीते दिनों निधन हो गया था। वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और बार-बार होने वाले सीने के इनफेशन से ग्रस्त थे। बप्पी लहरी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। कई फिल्मी सितारे अभी तक उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। इस बीच बप्पी लहरी के परिवार वालों ने उनके करीबी और दोस्तों के लिए प्रेयर मीट ( प्रार्थना सभा) आयोजित करने का फैसला किया है।

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दिवंगत गायक के परिवार वालों ने एक ऑफिशियल इनवाइट जारी कर बप्पी लहरी की प्रेयर मीट के बारे में बताया है। परिवार ने अपने इनवाइट में लिखा, 'गहरे दुख और शोक के साथ हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कि 15 फरवरी 2022 को हमारे प्यारे बप्पी लहिरी स्वर्ग सिधार गए। उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।'

इस इनवाइट में परिवार ने जगह और समय के बारे में भी बताया है। इनवाइट में आगे लिखा है, 'प्रेयर मीटिंग बुधवार 23 फरवरी 2022 को होगी। समय 5 बजे से 7 बजे तक। जगह, इस्कॉन- जुहू, हरे कृष्णा लैंड, श्री मुक्तेश्वर देवालय रोड, मार्ग, साईनाथ नगर, MHADA कॉलोनी, जुहू, मुंबई। प्लीज हमारे दुखों को साझा करने के लिए हमारे साथ जुड़ें और दिवंगत पवित्र आत्मा के लिए प्रार्थना करें। दुख में, लहिरी परिवार।'

आपको बता दें कि बीते मंगलवार देर रात को उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। बप्पी लहरी के निधन की खबर बुधवार को सामने आई। जिसके बाद उनके चाहने वाले शोक में डूब गए। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया था। बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के श्मशान घाट पर किया था। बुधवार को बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार उनके बेटे की वजह से नहीं हो सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका रहते हैं। ऐसे में उन्हें आने में समय लगा।

बप्पी लहरी की अंतिम विदाई में कई फिल्मी सितारे भी पहुंचे। शक्ति कपूर, उदित नारायण, विद्या बालन, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह, भूषण कुमार, सुनील पाल और गायक शान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने बप्पी लहरी की अंतिम विदाई में हिस्सा लिया। बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कंटेंपरेरी स्टाइल से चार चांद ही लगा दिए थे। आरडी बर्मन के बाद उन्होंने अपने अलग स्टाइल से लोगों का दिल जीता था। चलते चलते, थानेदार, साहेब, डिस्को डांसर, सैलाब और नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया था।

बप्पी लहरी बीते 29 दिनों से मुंबई के जुहू में स्थित सिटीकेयर अस्पताल में भर्ती थे। वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और बार-बार होने वाले सीने के इनफेशन से पीड़ित थे। डॉक्टर के अनुसार बीच में उन्हें आराम मिल गया था। जिसके बाद बप्पी लहरी को 15 फरवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था, लेकिन देर रात उनका निधन हो गया था। 69 साल के बप्पी दा के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरी देश की आंखें नम हो गईं। 

chat bot
आपका साथी