'सुल्‍तान' करने से पहले अनुष्‍का शर्मा का सता रहा था ये डर!

अनुष्‍का शर्मा को 'सुल्‍तान' में एक्टिंग करने से पहले यह डर लग रहा था कि वह फिल्‍म में रेसलर लगेंगी भी या नहीं। हालांकि प्रोड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा को यकीन था कि अनुष्‍का इस रोल के लिए परफेेक्‍ट हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 03:00 PM (IST)
'सुल्‍तान' करने से पहले अनुष्‍का शर्मा का सता रहा था ये डर!

मुंबई। अनुष्का शर्मा को शुरुआत में सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' करने से डर लग रहा था। उन्हें इस बात का डर था कि वह फिल्म में रेसलर लगेंगी भी या नहीं। हालांकि अब वह फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी खुशी हैं।

क्या अब अरिजीत सिंह को माफ करेंगे सलमान खान, लगता तो नहीं!

अनुष्का ने 'सुल्तान' में एक रेसलर की भूमिका निभाई है, जो अखाड़े में लड़कों को पटखनी देती नजर आएंगी। उन्होंने बताया, 'शुरुआत में मुझे डर था कि मैं फिल्म में रेसलर नहीं लगूंगी। दरअसल, हमारी धारणा रही है कि पहलवानों का भारी-भरकम शरीर होता है। इसलिए मैं प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से पूछती थी कि यह कैसे हो पाएगा।'

'सुल्तान' के ट्रेलर लॉन्च पर अनुष्का ने कहा, 'लेकिन जब मैंने महिला पहलवानों पर रिसर्च की तो मुझे पता चला कि विश्व की ऐसी कई पहलवान हैं जो बिल्कुल मेरे जैसी ही दिखती हैं। वे मेरी सोच के मुताबिक भारी-भरकम नहीं हैं।'

'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में लीजा पर हुई 'नस्लीय टिप्पणी', अक्षय भड़के

बता दें कि अनुष्का ने 'सुल्तान' के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने बताया, 'मैंने एक्टिंग शुरू करने से पहले कुश्ती के दांव और टेक्नीक सीखी थी। मुझे बड़ी खुशी है कि मैं बिना किसी मदद के अपना काम कर पाई। अब मुझे पता चल गया है कि कुश्ती कैसे लड़ी जाती है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला।'

'सुल्तान' में सलमान खान भी एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। अनुष्का और सलमान पहली बार इस फिल्म स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म 6 जुलाई को रिलीज हो रही है।

chat bot
आपका साथी