अनुराग ने ली अशरफ के 9 साल के बेटे की जिम्मेदारी

'कंपनी', 'पान सिंह तोमर' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके 45 साल के बॉलीवुड एक्टर अशरफ-उल-हक का मंगलवार को निधन हो गया। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वो करीब दो सालों से मेलोडीप्लास्टिक सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझ रहे थे। अशरफ के परिवार में पत्नी

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 18 Feb 2015 12:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Feb 2015 12:56 PM (IST)
अनुराग ने ली अशरफ के 9 साल के बेटे की जिम्मेदारी

मुंबई। 'कंपनी', 'पान सिंह तोमर' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके 45 साल के बॉलीवुड एक्टर अशरफ-उल-हक का मंगलवार को निधन हो गया। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वो करीब दो सालों से मेलोडीप्लास्टिक सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझ रहे थे। अशरफ के परिवार में पत्नी व नौ साल का एक बेटा है।

'फुकरे' के 'करोड़पति भिखारी' का निधन

अशरफ के साथ काम कर चुके निर्देशक अनुराग कश्यप इस एक्टर के करीबी दोस्त भी थे। वो मानते हैं कि अब अशरफ बेटे की देखभाल की जिम्मेदारी उनकी है। एक अखबार से बात करते हुए अनुराग ने कहा, 'वो मेरे करीबी दोस्तों में से एक थे और हम एक-दूसरे को अपने संघर्ष के दिनों से जानते थे। मैंने उनके साथ टीवी शोज से लेकर शॉर्ट फिल्मों और फीचर फिल्मों तक काफी काम किया है। वो एक शानदार कलाकार थे। मैं उनकी बीमारी के बारे में जानता था और हम ये भी जानते थे कि उनकी सेहत तेजी से बिगड़ रही है। हम सब उनके साथ थे और ये बहुत दुखद है कि वो इतनी जल्दी चले गए। अब हमारी प्राथमिकता उनके 9 साल के बेटे की देखभाल करना है।'

तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता

मूल रूप से असम के गोपालपाड़ा के रहने वाले अशरफ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से ग्रैजुएट थे।हालिया रिलीज 'द लास्ट बहरूपिया' उनकी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।

हे भगवान! जेठमलानी ने इस एक्ट्रेस को खुलेआम किया किस

chat bot
आपका साथी