अनुराग कश्यप को आज तक 11 फिल्मों के पैसे नहीं मिले हैं !

अनुराग ने बताया कि कई फ़िल्में लिखने के बावजूद ना तो उन्हें कोई क्रेडिट मिला और ना ही पैसा। पहली बार उन्हें हंसल मेहता और राम गोपाल वर्मा ने नाम का क्रेडिट दिया था वो भी बिना मांगे।

By ManojEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 06:49 PM (IST)
अनुराग कश्यप को आज तक 11 फिल्मों के पैसे नहीं मिले हैं !

मुंबई। अनुराग कश्यप ने अब तक अपने करियर में 14 फ़िल्में बनाई है लेकिन उन्हें सिर्फ तीन फिल्मों के ही पैसे मिले हैं। अनुराग को इस बात का अफ़सोस है कि फाइनेंसर बड़े बजट की फिल्में बनाने वालों के पास ही क्यों जाते हैं।

मुंबई में चल रहे सातवे जागरण फिल्म महोत्सव में आये अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म 'गुलाल' आठ साल में बनी थी और इसे बनाने में मात्र 2 करोड़ रुपये लगे थे। फिल्म में जितने लोगों ने काम किया था किसी ने एक रुपये भी चार्ज नहीं किया था लेकिन आज बिना पैसे के फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है। उनकी फ़िल्में काम पैसे में बनती है लेकिन कोई उसमें भी पैसा लगाने नहीं आता। अपने शुरुवाती दिनों को याद करते हुए अनुराग ने कहा "मैंने लगभग 5 फिल्मो में लीड में अभिनय किया। तब ना तो किसी ने उन फ़िल्मों को देखा गया और ना ही चर्चा हुयी। मैं उसी समय समझ गया कि मुझे निर्देशक बनना है।"

पाक कलाकारों को वापस भेजने के मुद्दे पर अनुराग ने किया 'इनका' समर्थन

अनुराग ने बताया कि कई फ़िल्में लिखने के बावजूद ना तो उन्हें कोई क्रेडिट मिला और ना ही पैसा। पहली बार उन्हें हंसल मेहता और राम गोपाल वर्मा ने नाम का क्रेडिट दिया था वो भी बिना मांगे।

chat bot
आपका साथी