Exclusive: अनुराग कश्यप का Directors Special, उलझन को ऐसे सुलझा देते हैं

उन्होंने कहा "मैं एक बार फिल्म बना रहा था। मैंने उस फिल्म को बनाने के दौरान यही नुस्ख़ा अपनाया था, जिसका फायदा हुआ।"

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:56 PM (IST)
Exclusive: अनुराग कश्यप का Directors Special, उलझन को ऐसे सुलझा देते हैं
Exclusive: अनुराग कश्यप का Directors Special, उलझन को ऐसे सुलझा देते हैं

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अनुराग कश्यप फिल्मी लाइफ में बड़े ही अलग तरह से काम करने के लिए मशहूर हैं और रियल लाइफ में भी। उनके साथ काम करने वाले निर्देशक जब किसी उलझन में होते हैं तो अनुराग उनको सब काम छोड़ कर भारत भ्रमण की सलाह देते हैं।

मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में ये बात खुद अनुराग ने बताई। ये भी बताया कि फिल्में बनाते वक्त जब उनके बैनर के निर्देशक उलझ जाते हैं तो अनुराग उनसे इस यात्रा पर अकेले और आम साधन में जाने की सलाह देते हैं ताकि उन्हें असली हिंदुस्तान के दर्शन हो सकें और उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिल सकें। अनुराग ने इस बारे में बताया " मैं अपने डायरेक्टर्स से कहता हूं , जो भी है, अभी छोड़ दो और जाओ अकेले भारत में जहां भी जाना है , घूम कर आओ। साइकिल से जाओ, बस से जाओ। दो-तीन महीने के लिए पूरे भारत में जहां मन करे जाओ।" अनुराग कहते हैं कि इसका फायदा ये है कि जब वो वापस आते हैं तो उनके पास एक नया अनुभव होता है और जिसके बाद वो सिनेमा में उन चीजों को लाते हैं। भारत में कुछ भी आशा के अनुरूप नहीं होता है। सुबह से शाम या रात तक हर चीज नए तरह से बदलती है।

बॉक्स ऑफिस : बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया ने कर ली 100 करोड़ क्लब में इंट्री 

उन्होंने कहा "मैं एक बार फिल्म बना रहा था। मैंने उस फिल्म को बनाने के दौरान यही नुस्ख़ा अपनाया था, जिसका फायदा हुआ।"

chat bot
आपका साथी