अपने बाद अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे पर अमिताभ बच्चन ने लिया यह बड़ा स्टैंड

कहतें है जब कोई सेलेब किसी कॉज की बात करता है तो लोग उसे ध्यान से सुनते है मगर, सिर्फ सुनते है उसपर अमल नहीं करते।

By ShikhasEdited By: Publish:Thu, 02 Mar 2017 10:25 AM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 08:25 AM (IST)
अपने बाद अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे पर अमिताभ बच्चन ने लिया यह बड़ा स्टैंड
अपने बाद अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे पर अमिताभ बच्चन ने लिया यह बड़ा स्टैंड

मुंबई। लड़का-लड़की, बेटा-बेटी के बीच भेदभाव हमारे देश में कोई नई बात नहीं है। बात तब नई लगती है जब इनके बीच भेदभाव के खिलाफ़ कोई खड़ा होता है। Gender Equality पर कई भाषण और कई चर्चाएं होती है और अब बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर स्टैंड लिया है।

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जहां उनके हाथ में एक पेपर है जिसपर उन्होंने Gender Equality का एक बेहतरीन उदहारण दिया है। अमिताभ का कहना है कि उनकी मौत के बाद उनकी वसीयत का बराबर का हिस्सा होगा जो उनकी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बांटा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा ने कहा- इस एक फ़िल्म के अलावा अमिताभ ने कोई ढंग की फ़िल्म की ही नहीं 

कहतें है जब कोई सेलेब किसी कॉज की बात करता है तो लोग उसे ध्यान से सुनते है। मगर, Gender Equality की बात की जाए तो आज भी देश के कई ऐसे हिस्से हैं जहां इन बातों को सिर्फ सुना जाता है, अमल नहीं किया जाता। खैर, हमें आशा है कि अमिताभ द्वारा लिए इस स्टैंड का असर आम जनता पर भी हो। आपका क्या कहना है?

T 2449 - #WeAreEqual .. and #genderequality ... the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017

chat bot
आपका साथी