अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाब

Amitabh Bachchan on Plagiarism Accusation अमिताभ बच्चन को प्रशंसकों से बहुत सारा प्यार और समर्थन प्राप्त होता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 05:12 PM (IST)
अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाब
अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर एक फेसबुक यूजर ने डार्विन को श्रेय दिए बिना कोट को लिखने पर ट्रोल किया हैंl इसके बाद बिग बी ने अपनी बात रखते हुए यूजर को एक लंबा जवाब दिया हैं। अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार की हर बात की सोशल मीडिया पर खबर बन जाती हैl इसके चलते वह हमेशा अपने फैन्स की निगाह में रहते हैं।

उन्हें अपने प्रशंसकों से बहुत सारा प्यार और समर्थन प्राप्त होता है, तो कई बार उनकी आलोचना भी की जाती है या कुछ के द्वारा ट्रोल किया जाता हैl हाल ही में बिग बी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्होंने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में एक चार्ल्स डार्विन का कोट इस्तेमाल किया था। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गयाl तब बिग बी ने इसपर अपनी बात भी कही हैंl  

अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'यह सबसे अजीब बात नहीं है कि जो सबसे बुद्धिमान है या जो सबसे ज्यादा मजबूत है वह नहीं बचता, बल्लेकि वह बच जाता हैं जो बदलाव के अनुसार खुद को ढाल लेता हैंl' सैम जी नाम के एक व्यक्ति ने इस पर टिप्पणी कर लिखा, 'बहुत अजीब और दुख की बात है कि आपने अब साहित्यिक चोरी का सहारा लिया है। यह चार्ल्स डार्विन का एक कोट है, कम से कम आपने कोट के बाद ही उल्लेख किया होता... बहुत दुखद और शर्मनाक।'

T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,

दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,

दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन

जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।

इन हालातों में और क्या कहा जाए ,

जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! pic.twitter.com/0S8uRBOVIC— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2020

इसपर अमिताभ बच्चन ने अपनी बात रखते हुए उस व्यक्ति को जवाब दिया और लिखा कि यह कोट के भीतर लिखा गया है, यह दर्शाता है कि यह उनकी अपनी बात नहीं है। कोट के बाद उपयोग किए जाने वाले संकेत बताते हैं कि कोट भेजें गए है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि कोट का हिंदी अनुवाद उनका स्वयं का हैl यही कारण है कि उन्होंने दोहरे कोट में इसका उपयोग नहीं किया है। उन्होंने लिखा, 'सर मिस्टर सैम जी.. अगर आप पोस्ट पर ध्यान देना चाहते हैं, तो यह उद्धरण (") के भीतर लिखा गया हैl इससे संकेत होता है कि यह मेरा नहीं है.. कृपया ध्यान दें कि उद्धरण समाप्त होने के बाद (") संकेतक बंद है, एक ~ Ef k लिखा है .. जब यह संकेत दिया जाता है तो यह दिखाता है कि उद्धरण कहां से आया है.. Ef मेरे विस्तारित परिवार का सदस्य है जिसका प्रारंभिक 'k' है.. उसने मुझे यह भेजा, और मैंने सोचा यह FB पर मेरे बाकी फॉलोअर के साथ शेयर करने के लिए एक अच्छा उद्धरण था। कुछ फॉलोअर ने अंग्रेजी को चुनौती दी हैl इसलिए मैंने अपनी क्षमता के अनुसार हिंदी में उद्धरण का अनुवाद किया.. अनुवाद क्योंकि मेरा है और इसलिए हिंदी के अंत में मेरे चिह्न AB के साथ एक ~ चिह्न है, जिसे हिंदी में अ, और ब, अब लिखा जाता हैl'

T 3484 -

इन दिनों में ;

आते हैं अनगिनित न जाने कितने ख़याल मन में ,

उठ खड़ा हो जाता हूँ जल्द, उनको मैं निभनें में ,

किस किस को निभाऊँ

किस किस को ना ?

माएने फ़ुर्सत के कुछ और हुआ करते थे पहले,

अब तो सब बदल ही गए इस ज़माने में ।।

~ अमिताभ pic.twitter.com/gbboMxgQQ8— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2020

आगे यह निष्कर्ष निकालते हुए और यूजर के शब्दों का उपयोग करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'यह' नोट करने के लिए बहुत अजीब और दुखद है' (कोट के रूप में आपके शब्दों का उपयोग करते हुए), कि आपने मेरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े बिना, मुझपर धोखा देने का आरोप लगाया है.. 'बहुत दुखद' .. मैं आपकी भाषा का उपयोग कर 'शर्मनाक' जोड़ने जा रहा था, लेकिन मेरी नैतिकता मुझे अनुमति नहीं देती है.. जब भी मेरी ओर से कोई त्रुटि हुई है और मुझे बताया गया है कि मैंने कभी ऐसा नहीं कियाl मुझे आपकी शर्मिंदगी और अप्रियता के बावजूद खुद पर शर्म नहीं है.. सुरक्षित रहें, एहतियात रखें और यदि आप भारत से हैं, तो घर से बाहर कदम न रखेंl भारत लॉक डाउन हैंl'

chat bot
आपका साथी