देशभक्ति के मुद्दे पर अक्षय कुमार से बोले अनुपम खेर, किसी को सफ़ाई देने की ज़रूरत नहीं!

Canadian Citizenship के मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसके बाद वेटरन एक्टर अनुपम खेर कुमार के सपोर्ट में आगे आये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 09:08 AM (IST)
देशभक्ति के मुद्दे पर अक्षय कुमार से बोले अनुपम खेर, किसी को सफ़ाई देने की ज़रूरत नहीं!
देशभक्ति के मुद्दे पर अक्षय कुमार से बोले अनुपम खेर, किसी को सफ़ाई देने की ज़रूरत नहीं!

मुंबई। अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार ऐसे काम करते आ रहे हैं, जो समाज और देशहित से जुड़े हैं। चाहे वो भारत के वीर एप के ज़रिए जवानों के परिवारों की मदद हो या समाज से जुड़े मुद्दों पर बनाई गयी फ़िल्में। अक्षय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी भी माने जाते हैं। अक्षय ने टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फ़िल्म बनाकर सरकार के स्वच्छता अभियान के मिशन को सपोर्ट किया तो पैडमैन के ज़रिए माहवारी के दौरान महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दिया।

देखने वाले अक्षय की इन फ़िल्मों और सामाजिक कार्यों को पीएम मोदी के समर्थन से जोड़कर देखते रहे हैं और इसके लिए उनके पीछे पड़े रहते हैं। उनकी विदेशी नागरिकता का मुद्दा उठाकर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।अक्षय ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसके बाद वेटरन एक्टर अनुपम खेर कुमार के सपोर्ट में आगे आये हैं। अनुपम ने अक्षय को ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ करने की सलाह दी है, जो देश के लिए उनकी वफ़ादारी को लेकर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। 

अनुपम ने ट्वीट में लिखा है- प्रिय अक्षय कुमार, पढ़ रहा हूं कि तुम कुछ ख़ास लोगों के सामने देश के लिए अपनी वफ़ादारी पर सफ़ाई दे रहे हो। मत करो। ऐसे लोगों का काम ही यह है कि मेरे और तुम्हारे जैसे लोग जब देश हित की बात करें तो हम पर आक्रमण करें। तुम काम करने वाले इंसान हो। तुम्हें किसी को सफ़ाई देने की ज़रूरत नहीं है। 

Dear @akshaykumar! Have been reading about you explaining to certain people about your loyalty to our country. Stop it! Their real profession is to make people like you & me feel defensive for talking in favour of India. You are a doer. You don’t need to explain to anybody.👏🇮🇳

— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 5, 2019

अक्षय की नागरिकता का मुद्दा काफ़ी समय से चर्चा में है। पिछले  दिनों जब मुंबई में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ तो सोशल मीडिया में ऐसे कमेंट्स की बाढ़ आ गयी थी, जिनमें अक्षय कुमार की मतदान के बाद की तस्वीर की मांग की जा रही थी, क्योंकि बॉलीवुड के तक़रीबन सभी स्टार्स की मतदान वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं। एक इवेंट में रिपोर्टर ने जब अक्षय कुमार से मतदान से ग़ैरहाज़िर रहने की वजह पूछी तो उन्होंने कोई जवाब दिये बिना उसे चलता कर दिया। इस विवाद को ठंडा ना होता देख अक्षय ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी बात रखी।

स्टेटमेंट में कहा गया- ''मेरी नागरिकता को लेकर जो अनचाही और नकारात्मक बातें की जा रही हैं, वो मेरी समझ में नहीं आतीं। मैं ना कभी यह छिपाया है और ना ही कभी इंकार किया है कि मेरे पास कैनेडियन पासपोर्ट है। यह भी सच है कि मैंने पिछले 7 सालों से कनाडा का दौरा नहीं किया है। मैं भारत में काम करता हूं और यहीं अपने सारे टैक्स भरता हूं। इन वर्षों के दौरान, मुझे भारत के लिए अपना प्यार साबित करने की कभी ज़रूरत महसूस नहीं हुई थी, मुझे यह जानकर निराशा होती है कि मेरी नागरिकता के मुद्दे को लगातार विवादों में घसीटा जाता है। यह एक ऐसा विषय है जो निजी, क़ानूनी, ग़ैर राजनैतिक और दूसरों के मतलब का नहीं है। मैं आगे भी उन सभी कामों में अपना योगदान करता रहूंगा, जिनमें मेरा यक़ीन है और भारत को मजबूत करता रहूंगा।''  

pic.twitter.com/i0JEmbFh9c

— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2019

दिलचस्प बात यह है कि 2017 में अक्षय ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रमोशंस के दौरान एक चैनल को बताया था कि कनाडा सरकार ने उन्हें ऑनरेरी सिटिज़नशिप दी हुई है, मगर जब इसकी पड़ताल की गयी तो पता चला कि कनाडा सरकार ने सिर्फ़ 5 लोगों को ऑनरेरी सिटिज़नशिप दी है और अक्षय का नाम उनमें नहीं है। 

हाल ही में अक्षय ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग़ैर राजनैतिक इंटरव्यू किया तो उसका काफ़ी मज़ाक उड़ाया गया। अक्षय ने जिस तरह के सवाल पूछे थे, उसको लेकर भी उनकी ख़ूब खिंंचाई की गयी थी और इसी क्रम में एक बार उनकी नागरिकता को लेकर सवाल किये जाने लगे थे। कुछ ट्वीट्स-

Ask him about 

- Banyan

- Cement

- Deshbhakti 

- Non Political Interview. 

But please don't embarrass him by asking about voting. 

My sympathy for you #AkshayKumar that a DESHBHAKT like you can't vote.

Haathi ke Daant,

Khaane ke aur ,

Dikhaane me aur. pic.twitter.com/Ga3nuUwhJp— Abhishek Parihar (@BlogDrive) May 1, 2019

Is this true! please confirm anyone!#AkshayKumar #VoteKarMumbaipic.twitter.com/DKBtZjkDRJ— Abhi (@AbhiAkkian) April 29, 2019

If Canadian citizen #AkshayKumar can be perceived an Indian then why Question #RahulCitizenship even if he got a British citizenship in the past? If @akshaykumaris a patriot despite having Canadian citizenship then why not @RahulGandhi ?— Prashant Kumar (@prashant0542) April 30, 2019

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी