Akshay Kumar FAU-G Game: सुशांत सिंह राजपूत का आइडिया बताने वालों के ख़िलाफ़ अदालत ने जारी किया रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर

Akshay Kumar FAU-G Game इससे पहले कंपनी ने इसको लेकर एक बयान जारी किया था और इसका खंडन किया था। स्टेटमेंट में कंपनी ने अक्षय के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में भी बताया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:18 AM (IST)
Akshay Kumar FAU-G Game: सुशांत सिंह राजपूत का आइडिया बताने वालों के ख़िलाफ़ अदालत ने जारी किया रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर
Akshay Kumar FAU-G Game: सुशांत सिंह राजपूत का आइडिया बताने वालों के ख़िलाफ़ अदालत ने जारी किया रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने पबजी की तर्ज़ पर एक भारतीय गेम फौजी (FAU-G) का लॉन्च करने का एलान ट्विटर पर किया था। इस ख़बर के बाहर आते है सोशल मीडिया में अफ़वाहें आने लगीं कि यह गेम मूल रूप से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेन चाइल्ड था, जिसे चुरा लिया गया है। गेम बनाने वाली कंपनी ने इसका पुरज़ोर खंडन किया। मगर, अब मुंबई की सिविल कोर्ट ने भी इस संबंध में एक आदेश जारी करके फ़र्ज़ी ख़बर फैलाने वालों को प्रतिबंधित किया है। 

गेम बनाने वाली कम्पनी एनकोर गेम्स ने इस आदेश के बाद एक प्रेस नोट अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया है, जिसमें आदेश के बारे में बताया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे सभी शरारती तत्वों को कोर्ट ने प्रतिबंधित किया है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे गेम और दूसरे उत्पाद को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं।

Important Press Statement

Interim order passed by Hon`ble Bombay City Civil Court

@akshaykumar @vishalgondal @GOQii #JaiHind pic.twitter.com/q4WEjpIo1R— nCORE Games (@nCore_games) September 17, 2020

इससे पहले कंपनी ने इसको लेकर एक बयान जारी किया था और इसका खंडन किया था। स्टेटमेंट में कंपनी ने अक्षय के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में भी बताया था। FAU-G गेम का निर्माण करने वाली कपनी nCore Games की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- इस गेम की परिकल्पना स्वर्गीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की थी, यह सरासर गलत और आधारहीन तथ्य है।

एनकोर की स्थापना 2019 में उद्यमी विशाल गोंडल और दयानधी एमजी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की थी, जिन्हें गेमिंग इंडस्ट्री में 20 साल से अधिक का तजुर्बा है। इसमें 25 प्रोग्रामर्स, आर्टिस्ट, टेस्टर्स, डिज़ाइनर्स की टीम काम कर रही है, जो गेम को विकसित कर रहे हैं। विशाल गोंडल ने 1998 में पहली गेमिंग कंपनी इंडिया गेम्स शुरू की थी, जिसे 2012 में डिज़्नी को बेच दिया। उन्हें भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का पिता कहा जाता है।

स्टेटमेंट में आगे बताया गया है कि अक्षय कुमार एनकोर के लिए किसी मेंटॉर की तरह हैं। FAU-G के सारे कॉपीराइट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एनकोर के पास हैं।

बता दें कि देश में चाइनीज़ गेम पबजी बैन होने के बाद 4 सितम्बर को अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAU-G गेम लॉन्च होने की ख़बर दी थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर आंदोलान को सपोर्ट करते हुए हम एक्शन गेम Fearless And United- Guards FAU-G को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। खिलाड़ी इसके साथ हमारे फौजियों के बलिदान की कहानियों के बारे में भी जानेंगे। इससे होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा।

chat bot
आपका साथी