'तांडव' और 'मिर्जापुर 2' विवाद के बाद लोकसभा में गूंजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेगुलेशन लगाने की मांग

भाजपा के सांसद मनोज कोटक ने शून्य काल में लोकसभा में यह विषय रखाl उन्होंने कहा कुछ वेब सीरीज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर हिंसा और ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कुछ वेब सीरीज हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित भी कर रही हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:45 AM (IST)
'तांडव' और 'मिर्जापुर 2' विवाद के बाद लोकसभा में गूंजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेगुलेशन लगाने की मांग
मनोज कोटक ने कहा, 'नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार डिजनी प्लस जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म संदेह के घेरे में हैl'

नई दिल्ली, जेएनएनl भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसदों ने लोकसभा में शुक्रवार को सरकार से निवेदन किया है कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म को नियमों के दायरे में ले आएl इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हिंसा, ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे है और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित कर रहे हैंl ओटीटी का पूरा अर्थ over-the-top मीडिया सर्विसेज प्लेटफॉर्म हैl यह पूरे देश में फैला हुआ है और इस पर दिखाया जाने वाला कंटेंट किसी भी सेंसर बोर्ड की जांच के दायरे में नहीं आता हैl

भाजपा के सांसद मनोज कोटक ने शून्य काल में लोकसभा में यह विषय रखाl उन्होंने कहा, 'कुछ वेब सीरीज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर हिंसा और ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैंl' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वेब सीरीज हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित भी कर रही हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by The Legal State (@thelegalstate)

मनोज कोटक ने सरकार से मांग की कि भारत के युवाओं पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिखाए जाने वाले कंटेंट से पड़ने वाले बुरे प्रभाव को देखते हुए इसे रेगुलेटिंग अथॉरिटी के पास से जांच करवानी चाहिएl उन्होंने यह भी कहा कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार डिजनी प्लस जैसे कम से कम 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैl

बेलगाम OTT प्लेटफॉर्म्स पर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर अनावश्यक हिंसा, ड्रग एब्यूज, एवं विशेषकर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के ऊपर टिप्प्णी और उनका अपमान व अभद्र चित्रण किया जाता है!

लोक सभा में मेरे द्वारा OTT platforms पर रेगुलेटरी अथॉरिटी के गठन की मांग। pic.twitter.com/m9v5DJxaak— Manoj Kotak (@manoj_kotak) February 12, 2021

मनोज कोटक ने यह भी कहा कि हाल ही में कुछ वेब सीरीज में से सीन भी निकाले गए, जब उन पर एफआईआर दर्ज की गईl जिन पर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगाl भाजपा के दूसरे सांसद किरीट सोलंकी ने कहा, 'भारत की संस्कृति और सभ्यता पर मनोरंजन के नाम पर हमला किया जा रहा हैl ओटीटी प्लेटफॉर्म्स द्वारा बहुत सारा विवादित कंटेंट दिखा जा रहा है, जिसके चलते देश का युवा प्रभावी हो रहा हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Mirzapur Amazon (@yehhaimirzapur)

किरीट सोलंकी ने आगे कहा, 'मैं सूचना और प्रसारण मंत्री से निवेदन करूंगा कि वह ओटीटी कंटेंट का तुरंत प्रभाव से नियमन करेंl' गौरतलब है कि 'तांडव' और 'मिर्जापुर 2' नामक दो वेब सीरीज पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को न सिर्फ अपमानित किया है बल्कि हिंदू समुदाय के प्रति गलत जानबूझकर गलत कंटेंट भी बनाया है।

chat bot
आपका साथी