COVID 19 को हराने वाली एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी ने 20 दिनों में दूसरी बार किया प्लाज़्मा डोनेशन, की यह अपील

Zoya Morani Plasma Donation ज़ोया जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हैं। ज़ोया को कोविड 19 संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:51 PM (IST)
COVID 19 को हराने वाली एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी ने 20 दिनों में दूसरी बार किया प्लाज़्मा डोनेशन, की यह अपील
COVID 19 को हराने वाली एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी ने 20 दिनों में दूसरी बार किया प्लाज़्मा डोनेशन, की यह अपील

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी कोरोना वायरस को हराकर अब दूसरे मरीज़ों की मदद के मिशन पर निकली हुई हैं। ज़ोया ने ठीक होने के बाद 20 दिनों के भीतर दूसरी बार प्लाज़्मा डोनेट किया है, जिससे कोविड 19 पॉज़िटिव मरीज़ों का इलाज किया जा सके।

ज़ोया ने ट्विटर पर प्लाज़्मा डोनेशन की एक तस्वीर शेयर करके लिखा- प्लाज़्मा डोनेशन राउंड 2। पिछली बार इसने एक मरीज़ को आईसीयू से बाहर लाने में मदद की थी। मेरे डॉक्टर की तरफ़ से एक नोट- उम्मीद है कि सभी ठीक हुए मरीज़ ब्लड डोनेशन के लिए आगे आएंगे। इस तरह आप किसी की मदद कर सकते हैं।

Plasma donation round 2 ! Last time it helped get a patient out of ICU , Note from my Doctor “hoping all recovered covid patients come out and donate their blood , u may be able to help someone” #NairHospital #IndiaFightsCorona #plasmatherapy pic.twitter.com/GDoJ1n25te

— Zoa Morani (@zoamorani) May 26, 2020

ज़ोया शाह रुख़ ख़ान के दोस्त और जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हैं। ज़ोया को कोविड 19 संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ज़ोया की बहन शज़ा और पिता करीम मोरानी भी पॉज़िटिव आये थे। ठीक होने के बाद जोया ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक्स नोट भी शेयर किया था। जोया ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘..और कल रात पापा भी घर आ गए। उनका इलाज खत्म हो चुका है और इसी के साथ हमारा पूरा परिवार अब कोविड-19 नेगेटिव है। अब सब अब घर पर हैं और सुरक्षित हैं।

इस दौरान हम तीनों ने अलग-अलग अनुभव किया, इसलिए किसी भी सलाह के लिए हॉस्पिटल और डॉक्टर्स से संपर्क करें। 'मेरे पिता को कोई सिम्टम नहीं था (9 दिन अस्पताल में रहे), मेरी बहन को सिर दर्द था और बुखार था (6 दिन अस्पताल में रही), मुझे बुखार, थकान, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द था (7 दिन अस्पताल में रही)। इस दौरान डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ बहुत निडर, पॉजिटिव और बेहद मददगार थे'। 

 

View this post on Instagram

Donated my blood today for the #plasmatherapy trials at #nairhospital .. it was fascinating !!! Always a silver lining i suppose ... the team there was so enthusiastic and careful. There was a general physician on standby just incase of emergency and the equipment brand new and safe !!! All #Covid19 recovered people can be a part of this trial , to help others covid patients recover ! Thank you Dr Jayanti Shastri and Dr Ramesh Waghmare for taking such good care of me .. hope this works 🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽 #covidrecovery #IndiaFightsCorona They even gave me a certificate and 500 rs , Wont lie , i felt super cool today ☺️

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on May 9, 2020 at 6:22am PDT

ज़ोया ने पहली बार मई की शुरुआत में प्लाज़्मा डोनेट किया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें और जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए शेयर भी की थी। उन्होंने बताया था कि इसके लिए उन्हें 500 रुपये और प्रमाण पत्र भी दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी