अरशद वारसी ने कोरोनावायरस को लेकर शेयर की 'Racist' मीम, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

Arshad Warsi Brutally Trolled for sharing racist Meme On Coronavirus अरशद वारसी ने कोरोनावायरस के फैलते प्रकोप के बीच एक मीम शेयर किया है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 09:50 PM (IST)
अरशद वारसी ने कोरोनावायरस को लेकर शेयर की 'Racist' मीम, जमकर हो रहे हैं ट्रोल
अरशद वारसी ने कोरोनावायरस को लेकर शेयर की 'Racist' मीम, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता और हास्य कलाकार अरशद वारसी को सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर किए गए मजाकिया ट्वीट के कारण जमकर ट्रोल किया जा रहा हैंl उन्हें असंवेदनशील कहा जा रहा हैl अरशद वारसी को फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट के तौर पर निभाई गई हास्य कलाकार की भूमिका के लिए जाना जाता हैl

अरशद ने कोरोनावायरस के फैलते प्रकोप के बीच चुटकी लेने की कोशिश करते हुए एक मीम शेयर किया है। इसके बाद उनपर जमकर निशाना साधा जा रहा हैंl अपनी फिल्म के एक सीन को लेकर बने एक मीम को शेयर करते हुए अरशद वारसी लिखा है, ‘कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए।’

People have become so sensitive now a days 😐 can't take a joke on social media, but pay in thousands to sit and listen to abusive bullshit and call it comedy 🤷🏻‍♂️

— Kedar (@456Kedar) January 31, 2020

इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गयाl लोगों को अरशद वारसी का ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे डिलीट करने की भी मांग की थीl ट्वीट को 'नस्लवादी' और 'असंवेदनशील' भी बताया गया है। वायरल हो रहे मीम में मुन्नाभाई एमबीबीएस के एक सीन को दिखाया गया है, जिसमें उनके कैरेक्टर को एक एशियाई पर्यटक को पीटते हुए दिखाया गया हैं और फिर उसे संजय दत्त के सामने पेश किया गया है।

This is racist actually! Everywhere around people are putting notices to not let the Chinese in which is very absurd.— Shevly Paul (@nyctanthestris) January 31, 2020

अरशद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत मूल्यवान जानकारी भेजी।’ अरशद वारसी के ट्वीट करने के बाद कुछ ने मजाक के माध्यम से लोगों को अपमानित करने की बात कहीl दूसरों ने ऐसा कर अपराध करने की बात कही हैंl यह देखते हुए कि वायरस ने अब तक चीन में 213 जानें ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपन्यास कोरोना वायरस के संक्रमण के 9,600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

This tweet is so racist that only someone who has short-circuited can make.😂😂😂😂😂😂

— Azor30Ahai12 (@sujayazorahai) January 31, 2020

अरशद के भद्दे कमेंट के लिए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘जातिवादी टिप्पणी... प्लीज इसे हटा दें। तुरंत हटाओ। हम नस्लवादी नहीं हो सकते और चीनी नागरिकों पर हमले का समर्थन नहीं कर सकते हैं। इस बेवकूफाना मीम की वजह से अधिकांश उत्तरपूर्वी लोगों को निशाना बनाया जाएगा।’

chat bot
आपका साथी