आमिर खान की बेटी आइरा खान को इस वजह से होती है शर्मिंदगी, कहा- मैं बस रोती रहती हूं

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपनी मेंटर हल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पिछले कुछ दिनों से बिना किसी बात के गुस्सा आने लगा है। ऐसा आमतौर पर उनके साथ नहीं होता है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 08:37 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 08:37 AM (IST)
आमिर खान की बेटी आइरा खान को इस वजह से होती है शर्मिंदगी, कहा- मैं बस रोती रहती हूं
Image Source: Ira Khan Social Media Account

नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आइरा को अपने डिप्रेशन से लेकर मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करते देखा गया है। हाल ही में आइरा ने बताया कि उन्होंने अपनी दवाईयां बदलीं हैं जिसकी वजह से उन्हें आजकल काफी गुस्सा आने लगा है। हालांकि उन्होंने इसे लेकर अपने डॉक्टर से भी बात की है।

इस बीमारी से जूझ रहीं हैं आइरा

इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में आइरा ने अपनी मेंटर हल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पिछले कुछ दिनों से बिना किसी बात के गुस्सा आने लगा है। ऐसा आमतौर पर उनके साथ नहीं होता है। आइरा ने ये भी कहा कि कई बार उन्हें इसे लेकर शर्मिंदगी भी होती कि इस सबको कैसे डील करें। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें ये सब दावाओं के बदलने की वजह से हो रहा है।

मैं बस रोती रही...

आइरा ने आगे बताया कि शुक्रवार को वह ड्राइव कर घर जा रही थीं लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाईं। फिर वह फुटबॉल खेलने चली गईं लेकिन उससे भी चीजें बेहतर नहीं हुईं। वह गाड़ी चला रही थीं तभी उन्हें महसूस हुआ कि वह गुस्से में हैं और खुद ड्राइव करने की हालत में नहीं हैं। उन्होंने खोद को किसी को लेने के लिए बुलाया। वह आगे कहती हैं कि ‘मैंने सोचा ऐसी हालत में एक मशीन को कंट्रोल करना सही नहीं है इसलिए मैंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और फिर कोई मुझे लेने आया था। मैं बस रोती रही, रोती रही और रोती रही।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में आइरा खान ने डिप्रेशन का खुलासा करते हुए कहा था, 'मैं डिप्रेशन में हूं। मैं करीब चार सालों से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। एक साल से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाह रही थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको अपनी यात्रा पर लेकर जाती हूं और देखते हैं कि क्या होता है।' 

chat bot
आपका साथी